राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: निमगंज मोहल्ले में एक बंद घर को निशाना बनाकर चोरों ने कीमती गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना के बाद जब पीड़ित परिवार हरिद्वार यात्रा से लौटा तो घर का नजारा देख सबके होश उड़ गए. हालांकि राहत की बात यह रही कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरी की गुत्थी को सुलझा दिया और चार कुख्यात चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित परिवार ने बिहार थाना में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वे पूरे परिवार के साथ हरिद्वार यात्रा पर गए हुए थे. इस दौरान घर में ताला बंद था. इसी मौके का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया और अंदर के सभी कमरों के ताले काटकर गोदरेज में रखे 25 हजार रुपये नगद, सोने के झुमके, हीरे की अंगूठी सहित कई महंगे सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए थे. पुलिस ने चोरों के पास से 77 हजार नगद,750 ग्राम चांदी सोने की चेन,सोने की चुड़ी पांच मोबाइल समेत कई महंगे आभूषण घटना में प्रयुक्त औजार को बरामद किया हैं.