मूवी-मस्तीPosted at: सितम्बर 20, 2024 इस हसीना ने सुपरस्टार पर लगाया आरोप, कहा- 'उन्होंने मुझे गलत तरीके से छुआ '
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक्ट्रेस शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. टीवी शो 'ये मेरी लाइफ है' से मशहूर हुईं एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक सुपरस्टार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एक ऐड शूट के दौरान इम्प्रोवाइज करने के बहाने एक एक्टर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था. अब एक्ट्रेस का ये खुलासा करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में शमा सिकंदर से पूछा गया कि एक एड शूट के दौरान एक सुपरस्टार ने इम्प्रोवाइजेशन के बहाने उनके साथ गलत किया. इस पर एक्ट्रेस ने कहा- 'इसमें ऐसा कुछ नहीं था, मुझे नहीं पता कि वह मुझे क्यों गले लगाना चाहता था. जब हम शूटिंग कर रहे थे, तब मैं उसकी पत्नी का किरदार निभा रही थी. लेकिन मुझे लगा कि वह मुझे किसी भी तरह से गले लगाना चाहता था. कई बार लोगों की वाइब ऐसी होती है कि आपको पता चल जाता है कि वह क्या चाहते हैं. शूट में उसे मुझे गहने पहनाने थे और फिर मैं उसकी तरफ झुकती और फिर वह मुझे गले लगाता. लेकिन जैसे ही उसने मुझे गले लगाया, मुझे बहुत अजीब लगा.' हालांकि एक्ट्रेस ने इस दौरान उस सुपरस्टार का नाम नहीं बताया.