न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने यह तो जरूर सुना होगा,"देने वाला जब भी देता देता छपर फाड़ कर",ऐसे में कई बाद लोगों की किस्मत अचानक से बदल जाती है. इसे देखने के बाद सभी लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती है. ऐसी ही कुछ घटना देखने को मिली है. जहां एक बच्चे की किस्मत ऐसी पलटी कि वह करोड़पति बन गया. जी हां आपने सही सुना.आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
आपको बता दें कि यह मामला बिहार का है, यहां एक 9 वीं कक्षा का छात्र अपना बैंक बैलेंस 500 रुपए निकालने के लिए चेक कर रहा था. लेकिन जब उसने अपने अपना बैंक बालने देखा तब उसके होश उड़ गए. दरअसल जब उसने अपना बैंक बैलेंस चेक किया तब उसके खाते में कुल 87 करोड़ रुपए आ गए थे. मिली जानकारी के अनुसार, यह लड़का बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की निवासी है. साल में वह अपने खाते से 500 रुपए निकालने के लिए साइबर कैफे गया था. जन साइबर कैफे वाले ने उसका अकाउंट बैलेंस देखा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई. उसके खाते में कुल 7 करोड़ 65 लाख 43 हजार 210 रुपए थे. इसके बाद उस लड़के ने इस बारे में अपने परिजनों को सारी जानकारी दी.
घर लौटे ही चले गए सारे पैसे
वह लड़का इसके बाद तुरंत अपने घर पहुंचा और अपनी मां को वापस से साइबर कैफ़े वाले के पास लेकर आया. इस बार जब उसने अपने बैलेंस चेक किया तब वह वापस से नार्मल हो गया था. उसके अकाउंट में केवल 532 रुपए ही बाख गए थे. इसके अलावा उसका खाता फ्रीज कर दिया गया था. इसके बाद बंद के अधिकारियों ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने जब इस बारे में जांच की तो यह एक साइबर ठगी का मामला निकलकर सामने आया. साइबर एक्सपर्ट्स के साथ जब पुलिस ने इस बारे में और जांच की तब इस बारे में कुछ पता नही चल पाया.