न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब पीने के शौक़ीन काफी लोग है. कई लोग अपनी पसंद के शराब के अलावा कोई और शराब पीते ही नहीं है. हर शराब को अपना एक टेस्ट होता है. इसके अलावा हर शराब के अलग-अलग तरह का नशा होता है, किसी में कम तो किसी में ज्यादा. कम नशे वाली शराब में अल्कोहल की मात्रा कम होती है. वहीं ज्यादा नशे वाली शराब में अल्कोहल की मात्रा ज्यादा होती है. ऐसे में क्या आपको मालूम है कि दुनिया की सबसे ज्यादा हार्ड शराब कौन सी है. इस खबर में हम आपको दुनिया की सबसे ज्यादा हार्ड शराब के बारे में बताएंगे.
सबसे हार्ड शराब का मतलब यह है कि उसमे अल्कोहल की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. जैसे की अगर आप बियर पिटे है तो उसमे 4 से 8 प्रतिशत अल्कोहल होता है. वहीं अगर ब्रीजर की बात करें तो उसमे केवल 4 प्रतिशत ही अल्कोहल होता है. इस कारण से ब्रीजर में कम नशा होता है. वहीं अगर, वोडका, व्हिस्की, स्कॉट समेत बाकियों में अल्कोहल की मात्रा ज्यादा होती है. आइए अब आपको बताते है कि दुनिया की सबसे हार्ड या कहे कि सबसे नशीली शराब कौन सी है. इसका नाम है Polmos Spirytus Rektyfikowany है. यह दुनिया की सबसे हार्ड वोडका . मिली जानकारी के अनुसार इस शराब में कुल 96 प्रतिशत अल्कोहल होता है. इसे पोलैंड में बनाया जाता है. इसके बाद दूसरे नंबर पर आने वाली सबसे हार्ड शराब का नाम Everclear 190 है. इस शराब में 95 प्रतिशत अल्कोहल होता है. इसके बाद तीसरे नंबर पर Bruichladdich X4 है, इस शराब में कुल 90 प्रतिशत अल्कोहल होता है.