न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री Alamgir Alam को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर बीजेपी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश मे भ्रष्टाचार को एकदम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भ्रष्टाचार करने वाले सलाखों के पीछे जरूर होंगे. झारखंड़ में भ्रष्टाचार के आरोप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में है. आज राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री सह कांग्रेस के सीएलपी नेता आलमगीर आलम को उनके सचिव के नौकर के आवास से 35 करोड़ रुपये मिलने के सिलसिले में पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है.
सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि बीजेपी ने झारखंड में जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से लगातार इस सरकार के ऊपर आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाती रही है जो अब धीरे- धीरे उजागर हो रही है. राज्य की जनता ने कांग्रेस और झामुमो को राज्य की सेवा करने के लिये सत्ता सौपी थी, लेकिन यह घमंडिया गठबंधन सरकार अपनी तिजोरी भरने में लगी रही. आलमगीर आलम के गिरफ्तारी के बाद राज्य के अन्य मंत्रियों के भी भ्रष्टाचार में शामिल होने की सबूत मिलना शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकारियों के आवास से जो पैसे मिल रहे है यह पैसा झारखंड़ राज्य की विकास के पैसे है. झारखंड़ के गरीब, आदिवासी, दलित वर्ग के लोगों के विकास के पैसे है. जिसे सरकार के संरक्षण में मंत्री और अधिकारी गबन कर बैठे हैं.