Friday, Nov 1 2024 | Time 06:59 Hrs(IST)
झारखंड


गर्मी के दिनों पेट को ठंडा रखता है यह 'झारखंडी साग', मिलते हैं कई विटामिन और मिनरल्स

गर्मी के दिनों पेट को ठंडा रखता है यह 'झारखंडी साग', मिलते हैं कई विटामिन और मिनरल्स
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः झारखंड प्रकृति की गोद में बैठा एक ऐसा राज्य है अगर आप इस प्रदेश के जगलों का सैर करेंगे तो आपको यहां एक से एक बढ़कर कई प्रकार के बहुमुल्य औषधीय भंडार मिलेंगे. जिसे आदिवासी समाज के लोग अपने आहार में नियमित रुप से शामिल करते है. इनके आहार में शामिल कई साग जटिल बीमारियों जैसे कि डायबिटीज (diabetes), हृदय रोग (heart disease) यहां तक कि कैंसर (cancer) जैसे रोग को भी रोकने में अपना क्षमता रखता है. लेकिन आज हम आपको झारखंड में पाए जाने वाले एक औषधीय साग (medicinal greens) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसका नाम तो आपने सुना तो जरूर होगा..

 

लोगों को प्रचुर मात्रा में न्यूट्रिशन दे रहा कोईनार साग

दरअसल, हम बात कर रहें है कोईनार साग (Koyanar Saag) की..जो झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से पाया जाता है. इस साग के पेड़ होते हैं और यह गर्मी के सीजन में ही बाजारों में मिलते हैं. हालांकि अब गर्मी की शुरूआत हो चुकी है और यह साग अब बाजारों में भी मिलने लगा है. आपको बता दें, यह साग इन दिनों लोगों को प्रचुर मात्रा में न्यूट्रिशन (पोषण) दे रहा है. यह साग अदिवासियों के पसंदीदा साग में से एक है अगर आपने इस साग को खाया है तो आपको इसका स्वाद तो याद ही होगा.

 


 

 

गर्मी के दिनों पेट को भी ठंडा रखता साग

यह कोईनार साग (Koyanar Saag) गर्मी के दिनों मिलता है और इस साग को खाने से आपको गर्मी के दिनों राहत मिलेगी है. जानकारों के अनुसार, इसमें काफी प्रचूर मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते है. इसके साथ ही यह साग गर्मी के दिनों पेट को भी ठंडा रखता है इस साग को लोग सूखा कर भी रखते है जिसे चावल के मांड़ में मिलाकर सूप तैयार करते है. यह खाने में काफी टेस्टी भी होता है. कोईनार साग को आदिवासी समाज के लोग बड़े ही चाव के साथ बनाते और खाते है. 

 

 

इन दिनों बाजारों में मिल जाएंगे कोईनार साग

इन दिनों कोईनार के पेड़ में नए और कोमल पत्ते निकल रहे हैं. जिसे पेड़ पर चढ़कर महिलाएं बड़े ही लगन के साथ तोड़ती हैं और अपने आंचल में समेटती है. इसके कोमल पत्ते (tender leaves) इन दिनों आपको बाजारों में भी देखने को मिलेंगे. कोईनार के साग को तोड़ने या बाजार से खरीदने के बाद आप इसे लहसुन, हरी या लाल सूखी मिर्च, प्याज का फोरन देकर अच्छे से पकाते हैं. इस साग को कई लोग पहले गरम पानी में उबालते भी है. और उबालने के बाद इस साग को अच्छे से पकाते है. अगर आपने नहीं खाया है तो यह साग का स्वाद आप जरूर लें. आपको बाजारों में इन दिनों कोईनार का साग आसानी से मिल जाएंगे. 
अधिक खबरें
रांची में दिवाली को लेकर  प्रशासन भी तैयार,पटाखों से कहीं अनहोनी या आग लगने पर करें इन नंबरों पर कॉल
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 4:33 PM

दिवाली को लेकर रांची में प्रशाशन तैयार है. दिवाली के दौरान अगर पटाखों से कहीं अनहोनी हो जाये या आग लग जाए तो आप इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.

झारखंड के मुख्य सचिव का पद दोपहर 2 बजे के बाद से है खाली, सेवानिवृत्त हो चुके है  एल. खियांग्ते
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 4:09 PM

भारत सरकार कार्मिक विभाग के नियम FR 56(a) के अनुसार दोपहर बाद अधिकारी सेवानिवृत्त हो जाता है. दोपहर 2 बजे के बाद झारखंड के मुख्य सचिव का पद खाली है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सरकार ने अभी तक कोई भी प्रस्ताव मुख्य सचिव के नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग को नहीं भेजा है .इस बात की चर्चा है की ये एक षड्यंत्र तहत किया जा रहा है. एल. खियांग्ते बैक डेट फाइल कर रहे है.

रांची में दिवाली की घूम,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रांची पुलिस विशेष अलर्ट पर, 700 से अधिक जवान हुए तैनात
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 3:56 PM

रांची में दिवाली को लेकर शहरवासिओं में उत्साह का माहोल है. बाजारों में कहारिदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. लोग पटाखे खरीदने के लिए बाजारों में पहुँच रहे है.दिवाली को लेकर रांची पुलिस ने भी पुख्ता इंतेजाम किया है. पुलिस हाई अलर्ट पर है. अवैध तरीके से जुआ संचालन करने वालो पर पुलिस की खास नजर रहेगी.

छठ पूजा के बाद RJD नेता लालू यादव और उनकी बेटी मीसा भारती करेंगी झारखंड का दौरा, रोहिणी आचार्य को भी भेजा गया न्योता
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 2:59 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजद चुनाव अभियान समिति के प्रभारी कैलाश यादव ने जानकारी दी है कि छठ पूजा के तुरंत बाद चुनाव प्रचार के लिए लालू प्रसाद और उनकी बेटी मीसा भारती करेंगी झारखंड का दौरा. राजद लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य को भी चुनाव प्रचार के लिए न्योता भेजा है.

हजारीबाग में देसी पिस्टल के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, घटना को अंजाम देने की फिराक में था
अक्तूबर 31, 2024 | 31 Oct 2024 | 2:29 PM

कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम ढौठवा से पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया हैं. आरोपी की पहचान ढौठवा गांव निवासी पप्पु यादव उर्फपप्पु कुमार पिता भीम यादव के रूप में हुई हैं.