न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक बार हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी गई हैं. बुधवार दोपहर को मुंबई के Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport को बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन कॉल आने से हड़कंप मच गया. यह धमकी भरा कॉल सीधे CISF के कंट्रोल रूम को किया गया, जिसमें एक अज्ञात कॉलर ने यह दावा किया है कि एयरपोर्ट को उड़ाने की साजिश रची जा रही हैं. कॉलर ने "मोहम्मद" नाम के व्यक्ति का जिक्र किया, जो कथित तौर पर विस्फोटक लेकर मुंबई से अजरबैजान जाने की योजना बना रहा था.
CISF ने तुरंत किया जांच अभियान
चेतावनी मिलते ही CISF ने तुरंत मुंबई पुलिस को सूचित कर एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच की प्रक्रिया तेज कर दी. इस धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए गए, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए गए. यह पहली बार नहीं है जब किसी एयरपोर्ट या फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो. हाल ही में दिल्ली के Indira Gandhi International Airport (IGI) पर भी ऐसी ही एक धमकी दी गई थी. 25-26 अक्टूबर की रात को सोशल मीडिया के जरिए बम की झूठी सूचना प्राप्त हुई थी. सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मानक प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा जांच और कानून प्रवर्तन के साथ समन्वय किया.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शुभम उपाध्याय नाम के 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया था, जिसने बेरोजगारी के कारण यह झूठी धमकी दी थी. ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है और एयरपोर्ट्स की सुरक्षा को और कड़ा किया जा रहा हैं.