न्यूज़11 भारत
मधुपुर/डेस्क: मधुपुर के लाल बहादूर शास्त्री इन्सच्चुट में इर्स्टन रेलवे मेन्स युनियन का तीन दिवसीय (26, 27 एवं 28 दिसम्बर) 102वां वार्षिक सम्मेलन और प्रथम त्रिवार्षिक बैठक की शुरूआत आज से प्रारम्भ होगा. जो 28 दिसम्बर को समाप्त होगा.
जिसको लेकर यहां भव्य तैयारी की गई है. कार्यक्रम में ईस्टर्न रेलवे के एम AIRF के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा, और अनेक जोन के पदाधिकारी भाग लेंगे. उक्त आशय की जानकारी केन्द्रीय संगठन मंत्री अनिल कुमार राव ने दी है.