न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: सोमवार (22 अप्रैल) को दुनिया भर में ईसाईयों के सबसे बड़े धर्म गुरू पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की आयु में वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास पर निधन हो गया. जिसके बाद से दुनिया भर में उनके अनुयाइयों में शोक की लहर दौड़ गर्ई. वहीं, भारत सरकार ने पोप फ्रांसिस के निधन पर उनके सम्मान में तीन दिनों का राजकीय शोक की घोषणा की हैं.
सोमवार को गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, ‘पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को निधन हो गया. उनके सम्मान में पूरे भारत में तीन दिवसीय राजकीय शोक रखा जाएगा. बता दें कि 22 अप्रैल यानी आज से तीन दिनों तक राजकीय शोक रहेगा. इसके अलावा, अंतिम संस्कार के दिन एक दिन का राजकीय शोक रहेगा.
सरकारी भवनों पर 3 दिनों तक झुका रहेगा तिरंगा
सरकारी भवनों पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है. वहां राजकीय शोक की अवधि के दौरान पूरे भारत में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. शोक की अवधि के दौरान मनोरंजन का कोई आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.