Wednesday, Apr 16 2025 | Time 19:18 Hrs(IST)
  • गांडेय में पंचायत समिति की मासिक बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा, अनियमितताओं पर हुई तीखी चर्चा
  • गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में NCORD कमेटी की हुई बैठक
  • बकाया वेतन एवं अन्य मांगों में समर्थन में 108 एंबुलेंस सेवा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
  • छत पर चढ़ा सांड़, बेडरूम तक घुसकर मचाया जमकर उत्पात, देखें Video
  • छत पर चढ़ा सांड़, बेडरूम तक घुसकर मचाया जमकर उत्पात, देखें Video
  • चंद्रपुरा प्रशिक्षण संस्थान में DVC की सामाजिक दायित्व ग्रामीण विकास परामर्श समिति के बैठक का हुआ आयोजन
  • मंत्री दीपक बिरुआ इस महीने करेंगे सीओ और एलआरडीसी के साथ राज्य स्तरीय बैठक, महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लिए जा सकते हैं अहम फैसले
  • मंत्री दीपक बिरुआ इस महीने करेंगे सीओ और एलआरडीसी के साथ राज्य स्तरीय बैठक, महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लिए जा सकते हैं अहम फैसले
  • झारखंड में कफन योजना फिर से शुरू — ये असंवेदनशीलता विफलता की स्वीकारोक्ति: अमर कुमार बाउरी
  • झारखंड में कफन योजना फिर से शुरू — ये असंवेदनशीलता विफलता की स्वीकारोक्ति: अमर कुमार बाउरी
  • मंत्री हफीजुल हसन के संविधान विरोधी वाले बयान के खिलाफ BJP 17 अप्रैल को करेगी प्रदर्शन, बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता होंगे शामिल
  • मंत्री हफीजुल हसन के संविधान विरोधी वाले बयान के खिलाफ BJP 17 अप्रैल को करेगी प्रदर्शन, बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता होंगे शामिल
  • बरवाडीह में जन शिकायत समाधान शिविर का चौथा चरण, कुल 53 आवेदन मिले
  • उत्पाद पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में देसी शराब और 200 किलो महुआ जब्त, दो को पकड़ा गया रंगे हाथ
  • रांची प्रेस क्लब पहुंचे CM हेमंत सोरेन, डॉ राजन कुमार सिंह के सुपुत्र के वैवाहिक समारोह में हुए सम्मिलित
झारखंड


धनबाद में तरबूज के तीन किस्म की हो रही खेती, लाल नहीं पीला तरबूज की बाजारों में है खूब डिमांड

धनबाद में तरबूज के तीन किस्म की हो रही खेती, लाल नहीं पीला तरबूज की बाजारों में है खूब डिमांड

न्यूज 11 भारत

रांची/डेस्क: धनबाद में सेहत के लिए गर्मियों में लोग तरबूज खाना बेहद पसंद करते हैं. गर्मी के साथ ही बजारों में लाल तरबूज हर चौक चौराहों पर उपलब्ध है, लेकिन हम पीले तरबूज की बात कर रहें हैं. पीले तरबूज की खेती धनबाद में की जा रही है. महज 70 से 90 दिनों में यह तैयार हो जाती है. तरबूज की तीन किस्मों की खेती की जा रही है. एक ऊपर से हरा और अंदर लाल दिखने वाली तरबूज, दूसरा ऊपर पिला और अंदर लाल वहीं, तीसरा आमतौर पर बाजारों मिलने वाली तरबूज की खेती जा रही हैं. बरवाअड्डा जीटी रोड से सटे आसनबनी में मनोज कुमार महतो तरबूज की तीनों किस्मों की खेती कर रहें हैं. 

वहीं, किसान मनोज महतो का कहना है कि हम पारंपरिक खेती शुरू से करते आ रहे हैं. लेकिन 2018 से आधुनिक खेती की शुरुआत की है. 5 एकड़ भूमि पर खेती का काम कर रहें हैं. तरबूज की तीन तरह की किस्में उगाई जा रही हैं. एक तरबूज बाहर से पिला और अंदर से लाल है. दूसरा बाहर से हरा और अंदर से पिला है. तीसरा सामान्य तरबूज है,जो बाहर से हरा और अंदर से लाल है. जो तरबूज अंदर से पिला है,उसे सिरोही कहा जाता है. जिस तरबूज का ऊपरी भाग पीला और अंदर में लाल है, उसे सिंजेंटा कहा जाता है. ऊपर से हरा और अंदर लाल तरबूज,यह भी सिंजेंटा ही है. बैंगलोर से बीज लाकर दिसंबर महीने में इसे खेतों में लगाया गया था. 70 से 90 दिनों में यह तरबूज के रूप में तैयार हो जाता है. 
 
उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर रहने वाले तारा चंद बेल हमारे गुरु हैं. उनके द्वारा मुझे इसके खेती करने की ट्रेनिंग दी गई. उन्होंने बताया कि पहली बार देखने पर लोग इसे समझ नहीं पाते हैं. लेकिन इसे खाने के बाद इसका स्वाद लोग काफी पसंद कर रहें हैं. बाजार में इसकी मांग बढ़ रही है. जो इसे एक बार ले जाता है, फिर से दोबारा लेने के लिए आते हैं. अभी तक पांच टन बाजार में बिक्री कर चुके हैं. खेतों में और 5 टन तरबूज होने के अनुमान हैं. उसकी भी मांग आ रही है. कृषि विभाग के पदाधिकारी भी खेती में मदद की है. 
 
 
 
परिवार में भाई अनिल महतो सपन महतो व अन्य सदस्यों का भरपूर सहयोग खेती में मिला है. सरकार से थोड़ा और सहयोग की जरूरत उन्होंने बताई है. उन्होंने कहा कि पानी के यहां संसाधन की जरूरत है. पानी के संसाधन की थोड़ी कमी है. ताकि गांव के अन्य युवाओं को खेती के लिए प्रोत्साहित कर सके।लागत ज्यादा आने के कारण लोग खेती से भागते हैं. तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में इसकी खेती होती है. उन्होंने बताया कि झारखंड में पहली बार इसकी खेती हम कर रहें हैं.

वहीं, डॉक्टर इशिता भट्टाचार्य ने बताया कि सामान्य तरबूज की तरह ही यह भी तरबूज हैं. सामान्य तरबूज की तरह ही इसमें भी न्यूट्रीशन पाए जाते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि लाल की अपेक्षा पीले तरबूज के शुगर की मात्रा थोड़ा अधिक है. इसके स्वाद थोड़ा शहद की तरह होता है. पिला तरबूज विटाकिरिटीन के कारण पिला होता है. जबकि लाल तरबूज में लाइकोटिन होता है. ये दोनों पाइटो कैमिकल हैं. प्लांट को कलर देने का काम पाइटो केमिकल्स का है. टमाटर भी लाइकोटिन के कारण ही लाल दिखता है।जैसे हरी घास या हरि पत्तियां क्लोरोफिल के कारण हरी होती है. सामान्य तरबूज भी 90 से 100 दिन में तैयार होते हैं.
 
 
अधिक खबरें
छत पर चढ़ा सांड़, बेडरूम तक घुसकर मचाया जमकर उत्पात, देखें Video
अप्रैल 16, 2025 | 16 Apr 2025 | 7:00 AM

छत पर निकला चांद” तो सुना होगा, लेकिन जमशेदपुर में छत पर चढ़ा सांड़! जी हां, झारखंड की औद्योगिक राजधानी जमशेदपुर में एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला, जब दो सांड़ आपस में भिड़ते-भिड़ते सड़क से होते हुए एक घर की छत तक जा पहुंचे. मामला है सोनारी के सुंदरनगर नॉर्थ बस्ती का, जहां लड़ते-लड़ते एक सांड़ खुले गेट से होते हुए सीधे तीसरी मंज़िल तक चढ़ गया — और वहां जाकर मचाई जबरदस्त तोड़फोड़. बताया जा रहा है कि सांड़ न केवल छत पर पहुंचा, बल्कि घर के अंदर बेडरूम तक घुस आया और जमकर उत्पात मचाया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पूरे जोश में घर के अंदर उथल-पुथल कर रहा है, और लोग खड़े-खड़े मजे लेते हुए कह रहे हैं – “लगता है कब्जा लेने आया है!”

मंत्री दीपक बिरुआ इस महीने करेंगे सीओ और एलआरडीसी के साथ राज्य स्तरीय बैठक, महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लिए जा सकते हैं अहम फैसले
अप्रैल 16, 2025 | 16 Apr 2025 | 6:31 PM

भू राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ इसी महीने राज्य के सभी सीओ और एलआरडीसी के साथ राज्य स्तरीय बैठक करने जा रहे हैं. जिसमें जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं. दरअसल राज्य में इन दिनों भू माफिया का आतंक है. ऐसे में आम लोग काफी परेशान है. कहीं पर फर्जी तरीके से डिड बनकर जमीन बेच दी जा रही है. तो कहीं अवैध तरीके से जमीन का रजिस्ट्री कर लिया जा रहा है, तो कहीं आम लोग सब कुछ सही होने के बावजूद भी अपनी जमीन का म्यूटेशन नहीं कर पा रहे हैं.

झारखंड में कफन योजना फिर से शुरू — ये असंवेदनशीलता विफलता की स्वीकारोक्ति: अमर कुमार बाउरी
अप्रैल 16, 2025 | 16 Apr 2025 | 6:22 PM

कल शासी परिषद की बैठक में हुए निर्णय पर प्रमुख विपक्षी पार्टी BJP ने सवाल उठाए है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा है कि झारखंड में कफन योजना फिर से शुरू — ये असंवेदनशीलता विफलता की स्वीकारोक्ति है ! झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कफन योजना को पुनः शुरू करने की घोषणा, राज्य सरकार की विफल नीतियों और जमीनी हकीकत का कड़वा सच उजागर करती है.जब राज्य की जनता बेहतर इलाज, दवा और स्वास्थ्य सेवाओं की मांग कर रही है, तब सरकार "कफन" की योजना शुरू कर रही है — ये शर्मनाक नहीं तो और क्या है?

मंत्री हफीजुल हसन के संविधान विरोधी वाले बयान के खिलाफ BJP 17 अप्रैल को करेगी प्रदर्शन, बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता होंगे शामिल
अप्रैल 16, 2025 | 16 Apr 2025 | 6:05 PM

झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के द्वारा दिए गए संविधान विरोधी (संविधान से पहले शरीयत) वाले बयान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी,रांची महानगर–जिला के द्वारा 17 अप्रैल को पूर्वाह्न 9:30 बजे, जिला स्कूल मैदान(शहीद चौक) से राजभवन तक हेमंत सरकार के खिलाफ "आक्रोश प्रदर्शन" निकाला जाएगा. प्रदर्शन में प्रदेश पदाधिकारी गण, स्थानीय माननीय सांसद एवं विधायक गण सहित हजारों की तादाद में पार्टी कार्यकर्ता शामिल होकर आक्रोश प्रदर्शन करेंगे. भाजपा ने अपील की है कि कार्यकर्ता एवं समर्थकों के साथ कल 17 अप्रैल को पूर्वाह्न 9:30 बजे भारी तादाद में जिला स्कूल मैदान(शहीद चौक) पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाएं. ये कार्यक्रम पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक ही चलेगा.

रांची प्रेस क्लब पहुंचे CM हेमंत सोरेन, डॉ राजन कुमार सिंह के सुपुत्र के वैवाहिक समारोह में हुए सम्मिलित
अप्रैल 16, 2025 | 16 Apr 2025 | 5:52 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज करमटोली स्थित रांची प्रेस क्लब पहुंचे. मुख्यमंत्री वहां डॉ राजन कुमार सिंह के सुपुत्र कुशल के वैवाहिक समारोह में सम्मिलित हुए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री कुशल को सुखद दाम्पत्य जीवन की मंगलकामनाएं एवं शुभाशीष दी. मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने डॉ० राजन कुमार सिंह एवं उनके परिजनों को हार्दिक बधाई दी.