न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुप्त सूचना पर करवाई करते हुए रांची पुलिस ने फर्जी नोट के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलदीप स्कूल के बगल में नकली नोट को खपाने से जुटे थे. पुलिस ने नकली नोट गिरोह के साहिल कुमार, मो साबिर और अब्बू हुजैफा को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चार लाख 99 हजार का नकली नोट बरामद किया गया है.
उनके पास से मोबाइल व एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है. इस गिरोह को दिल्ली से ऑपरेट किया जा रहा था. गिरोह द्वारा लोगों झांसा में लेने का काम किया जाता था. नोट के गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगाया जाता था. असली नोट बताकर, एक असली नोट के बदले 3 नकली नोट दिया जाता था. गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है.