क्राइमPosted at: जनवरी 17, 2025 मारपीट में घायल उपेंद्र भुइंया की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मची चीत्कार
मारपीट करने को लेकर थाने में दी गई थी आवेदन, समाजसेवियों द्वारा निबटारा को लेकर की गई टाल मटोल
न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के कटिया टोला खैराटांड़ में बीते 2 जनवरी को डीजे साउंड को कम बजाने को लेकर कहने पर उपेंद्र भुइंया उम्र 27 वर्ष पिता ललित भुइंया को गांव के हीं मनोज यादव पिता पदुम यादव ने भुइंया से संबोधित करते हुए गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगा. मामले को शांत तथा छुड़ाने के लिए पहुंची कांति देवी पति मनोज भुइंया को भी मारपीट तथा बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया गया. अंत में किसी तरह घर वापस जाने के क्रम में मनोज यादव ने पीछे से डंडे से से पर वार कर दिया जिससे उपेंद्र भुइंया जमीन पर गिर गया. जहां पुनः मनोज यादव ने उपेंद्र के अंडकोष पर वार कर दिया जिससे उपेंद्र भुइंया बेहोश होकर गिर गया. आनन फानन में परिजनों को जानकारी मिलने पर ने नजदीकी स्वास्थ केंद्र में इलाज करा कर मनोज यादव के विरुद्ध लावालौंग थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाया था.
इसी बीच बीच बचाव करने को लेकर समाजसेवियों द्वारा इलाज कराने के लिए सुलहनामा कराया गया. सुलहनामा में तय हुआ कि जो भी इलाज का खर्च होगा वह मनोज यादव देगा. किंतु हल्की फुल्की इलाज करा कर मनोज यादव ने इलाज कराने से हाथ खड़ा कर दिया. अंत में परिजनों द्वारा गया हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच कर कहा कि इसका अंडकोष में बड़ी मामला आ गया है. साथ हीं हाथ की अंगुली टूट गया है. वैसे में इलाज के लिए अधिक खर्च होंगे. गरीबी के कारण बैरंग लोग वापस आ गए. और किसी नजदीकी हॉस्पिटल में किसी तरह सरकारी इलाज कराने लगा. इसी बीच आज शुक्रवार को तड़के उपेंद्र भुइंया की मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते हीं लावालौंग थाना द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा हॉस्पिटल भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर मौत के बाद भुइंया समाज तथा अन्य लोगों में काफी आक्रोश है. साथ हीं परिजनों में चीत्कार का माहौल बना हुआ है.इधर मौत के बाद परिजनों का कहना है कि हत्यारा मनोज यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया जाय साथ हीं अविलंब गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया जाय. इधर मामले को लेकर थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि मारपीट को लेकर परिजनों ने आवेदन आज शुक्रवार को थाना को दिया गया है. दिए गए आवेदन के आलोक में आरोपी मनोज यादव के विरुद्ध अविलंब प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कारवाई की जाएगी.