न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड विधानसभा के पास वाहन चेकिंग के दौरान 4 लाख से अधिक रूपयों के साथ पकड़े गए तीन युवकों को कोर्ट से जमानत मिल गई है. मामले में सुनवाई करते हुए रांची सिविल कोर्ट ने तीनों अभियुक्तों (अश्विनी रजवार, रवि कुमार राय और प्रखर रंजन) को बेल दे दी है. रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) चंदन कुमार की कोर्ट ने उन्हें 5-5 हजार के निजी मुचलकों पर जमानत दी. अभियुक्तों की तरफ से कोर्ट में अधिवक्ता प्रीतानशु सिंह ने अपना पक्ष रखा.
आपको बता दें, पिछले दिनों कार सवार तीनों युवकों को पुलिस ने विधानसभा थाना के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से 4 लाख 56 हजार रुपए कैश बरामद की थी जिसके बाद पुलिस ने विधानसभा थाना में कांड संख्या 19/2024 के तहत तीनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया था.