न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के घाटशिला प्रखंड स्थित कालचित्ति पंचायत के बासाडेरा जंगल में बाघ के दिखाई देने से इलाके में दहशत का माहौल हैं. हालांकि पिछले 24 घंटों में बाघ की कोई हलचल नहीं देखी गई है लेकिन वन विभाग के अधिकारी और ग्रामीण अभी भी बाघ की तलाश में जुटे हुए हैं.
बाघ का आखिरी लोकेशन था बासाडेरा पहाड़ी
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाघ का अंतिम लोकेशन बासाडेरा पहाड़ी में देखा गया था लेकिन अभी तक बाघ के सही लोकेशन का पता नहीं चल सका है क्योंकि वह लगातार अपने स्थान बदल रहा हैं. यदि बाघ को फिर से देखा जाता है या वह किसी का शिकार करता है तो उसकी लोकेशन का पता चल पाएगा.
बासाडेरा और धारागिरी गांव के लोग बाघ के खतरे से सतर्क हैं. इस कारण इन दोनों गांवों में आज किसी ने भी जंगल में लकड़ी लेने का साहस नहीं किया. हालांकि बासाडेरा मिडिल स्कूल खुला रहा और बच्चों की उपस्थिति सामान्य रही. वन विभाग ने बाघ की तलाश के लिए बासाडेरा, धारागिरी और बुरुडीह के जंगलों में रात दिन लगातार अभियान शुरू किया हैं. अधिकारियों ने इन जंगलों में 20 कैमरे लगाए है ताकि बाघ की लोकेशन का पता चला सके. साथ ही जंगल में पानी के स्रोतों पर भी कैमरे लगाए जा रहे है ताकि बाघ के ठहरने के स्थान का पता लगाया जा सके.