Wednesday, Jan 15 2025 | Time 00:00 Hrs(IST)
झारखंड


कोडरमा में 'तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0' की शुरुआत, सिविल सर्जन ने किया जागरूकता रथ का उद्घाटन

कोडरमा में 'तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0' की शुरुआत, सिविल सर्जन ने किया जागरूकता रथ का उद्घाटन

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत


कोडरमा/डेस्क: सिविल सर्जन, कोडरमा डॉ अनिल कुमार एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, कोडरमा डॉ0 रमण कुमार के द्वारा तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का हवा में गुब्बारा उड़ा के एवं तम्बाकू मुक्त जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा इस कार्यक्रम का भी प्रारम्भ किया गया.

 

इस कार्यक्रम के दौरान हस्ताक्षर अभियान सदर अस्पताल परिसर में चलाया गया,  जिसमें सभी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी एवं आम जनता ने भाग लिया. इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न  गतिविधियों को कराया जाना हैं. यथा जिले के शैक्षणिक संस्थानों एवं गांवों को तम्बाकू मुक्त किया जाना. साथ ही जिला स्तर पर विशेष छापामारी एवं जागरूकता अभियान चलाने का लक्ष्य निर्धारित हैं. यह अभियान पूरे दो महीनों तक चलाया जाना हैं.

 

वहीं सिविल सर्जन, कोडरमा ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त आ रही है इस दर्द को लोग महसूस कर रहे हैं. इसलिए जिलांतर्गत सभी युवाओं से अपील की, कि इस एक चुनौती के रूप में ले एवं अपने आप को नशे से बचाएं. तम्बाकू एवं इसके उत्पादों का सेवन से बचें एवं दूसरो को भी जागरूक करें क्योंकि इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने की प्रबल संभावना होती हैं. 

 


 

वहीं इस कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ0 रमण कुमार ने कहा कि तम्बाकू का सेवन कभी नहीं करना चाहिए एवं तंबाकू से दूर रहे. तंबाकू उपयोग करने वालों का राष्ट्रीय प्रतिशत 28.6 है वहीं झारखंड में 38.9 हैं. इसलिए इस राज्य के सभी युवाओं को जागरूक होने की आवश्कता हैं. इस अभियान में कोडरमा जिला वासियों से तम्बाकू छोड़ने की अपील की. खास कर वैसे युवा से जो साथियों के दबाव में आकर तम्बाकू का सेवन करना प्रारम्भ करते हैं. उनके द्वारा कोडरमा वासियों को बताया गया कि सदर अस्पताल में तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र संचालित जिसमें निशुल्क दवा एवं परामर्श दिया जाता हैं.

 

मौके पर मौजूद डॉक्टर मनोज कुमार, डॉक्टर नीलमणि, डॉक्टर विकास चौधरी, डॉक्टर प्रशांत उपाध्याय, डॉक्टर रविकांत, डीपीएम महेश कुमार, पवन कुमार, दीपेश कुमार, हिमांशु कुमार, गणेश कुमार दस, इंदिरा कुमारी, सुनील कुमार, अजीत कुमार, मुकेश कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

 
अधिक खबरें
मुंबई में आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे में शामिल हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 7:44 PM

9वें आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे के अवसर पर मुंबई में स्थित नौसेना डॉकयार्ड मेमोरियल में वीर बलिदानियों को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 14 जन्वेरी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से संवाद करते हुए उनके कुशलता के बारे पुछा और आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया.

केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री जुएल ओरांव ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की मुलाकात, मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 7:22 PM

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार 14 जनवरी को केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री जुएल ओरांव ने राज भवन में शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान उनके बीच जनजातीय समाज के उत्थान व विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं राज्य में उनके प्रभावी कार्यान्वयन के संदर्भ में चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव ने राज्यपाल को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. वहीं राज्यपाल ने भी उन्हें नूतन वर्ष एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं.

हिंदपीढ़ी से दो सगी बहनों के बाद अब रांची से नर्सिंग की छात्रा हुई लापता
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 7:05 PM

हिंदपीढ़ी से दो सगी बहनों के लापता होने के बाद राजधानी रांची से एक और युवती लापता हुई है. गोंदा थाना क्षेत्र में नर्सिंग की एक छात्रा अपने छात्रावास के लिए निकली थी. लेकिन वह उसके बाद गायब हो गई है. लापता हुई छात्रा पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, खड़गपुर की निवासी है. रांची के दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में यह छात्रा नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. वह रांची में छात्रावास में रहती थी.

AJSU नेत्री नीरू शांति भगत ने दिया पार्टी से इस्तीफा, पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को भेजा इस्तीफा पत्र
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 5:27 AM

झारखंड की सियासी बाजार से और बड़ी खबर सामने आई है. आजसू नेत्री नीरू शांति भगत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को भेज दिया है. AJSU ने उन्हें लोहरदगा सीट से विधानसभा चुनाव 2024 में अपना प्रत्याशी बनाया था.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Mahakumbh 2025 को लेकर राजधानी रांची होकर जाएंगी यह Special Train, देखें पूरी लिस्ट
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 6:28 PM

महाकुंभ 2025 में देश और विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आगमन का तांता लगा हुआ है. इसे लेकर भारतीय रेल ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देश के हर हिस्से से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई है. ऐसे में श्रद्धालुओं का कुंभ मेला जाने के लिए बहुत सुविधा हुई है. राजधानी रांची से महाकुंभ के लिए कुल 10 स्पेशल ट्रेन चल रही है. ऐसे में आप अगर महाकुंभ जाने का विचार कर रहे है. तो ट्रेनों के बारे में जरूर जान ले.