आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: सिविल सर्जन, कोडरमा डॉ अनिल कुमार एवं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, कोडरमा डॉ0 रमण कुमार के द्वारा तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का हवा में गुब्बारा उड़ा के एवं तम्बाकू मुक्त जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा इस कार्यक्रम का भी प्रारम्भ किया गया.
इस कार्यक्रम के दौरान हस्ताक्षर अभियान सदर अस्पताल परिसर में चलाया गया, जिसमें सभी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी एवं आम जनता ने भाग लिया. इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों को कराया जाना हैं. यथा जिले के शैक्षणिक संस्थानों एवं गांवों को तम्बाकू मुक्त किया जाना. साथ ही जिला स्तर पर विशेष छापामारी एवं जागरूकता अभियान चलाने का लक्ष्य निर्धारित हैं. यह अभियान पूरे दो महीनों तक चलाया जाना हैं.
वहीं सिविल सर्जन, कोडरमा ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त आ रही है इस दर्द को लोग महसूस कर रहे हैं. इसलिए जिलांतर्गत सभी युवाओं से अपील की, कि इस एक चुनौती के रूप में ले एवं अपने आप को नशे से बचाएं. तम्बाकू एवं इसके उत्पादों का सेवन से बचें एवं दूसरो को भी जागरूक करें क्योंकि इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होने की प्रबल संभावना होती हैं.
वहीं इस कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ0 रमण कुमार ने कहा कि तम्बाकू का सेवन कभी नहीं करना चाहिए एवं तंबाकू से दूर रहे. तंबाकू उपयोग करने वालों का राष्ट्रीय प्रतिशत 28.6 है वहीं झारखंड में 38.9 हैं. इसलिए इस राज्य के सभी युवाओं को जागरूक होने की आवश्कता हैं. इस अभियान में कोडरमा जिला वासियों से तम्बाकू छोड़ने की अपील की. खास कर वैसे युवा से जो साथियों के दबाव में आकर तम्बाकू का सेवन करना प्रारम्भ करते हैं. उनके द्वारा कोडरमा वासियों को बताया गया कि सदर अस्पताल में तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र संचालित जिसमें निशुल्क दवा एवं परामर्श दिया जाता हैं.
मौके पर मौजूद डॉक्टर मनोज कुमार, डॉक्टर नीलमणि, डॉक्टर विकास चौधरी, डॉक्टर प्रशांत उपाध्याय, डॉक्टर रविकांत, डीपीएम महेश कुमार, पवन कुमार, दीपेश कुमार, हिमांशु कुमार, गणेश कुमार दस, इंदिरा कुमारी, सुनील कुमार, अजीत कुमार, मुकेश कुमार एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.