न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पर्यटन विभाग के द्वारा पलाश पतंग का आयोजन रांची के धुर्वा प्रभातरा मैदान में किया गया है. यह महोत्सव तीन दिनों तक चलने वाला महोत्सव है. इस महोत्सव की शुरुआत 12 जनवरी को हुई है और 14 जनवरी तक चलने वाला है. पलाश पतंग महोत्सव में रांची के अलग-अलग जगह से लोग पतंग उड़ाने के लिए आ रहे हैं. पर्यटन विभाग के द्वारा अशोक शाह को महाराष्ट्र से झारखंड बुलाया गया है. पतंगबाजी में अशोक शाह के नाम पर कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं.
अशोक शाह ने बताया कि उनकी कंपनी का नाम Fly 360 है. वो महाराष्ट्र से आए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इंडिया का हाईएस्ट अवॉर्ड विनिंग पतंग बाज है. लिम्का बुक के रिकॉर्ड भी दर्ज है. रिकॉर्ड है कि 2013 में एक साथ 1200 बच्चों को पतंग बनाना सीखा है जो अभी तक रिकॉर्ड दर्ज है और कोई भी तोड़ नहीं पाया है. साथ ही झारखंड सरकार के टूरिज्म डिपार्टमेंट को धन्यवाद देता हूं. इस कार्यक्रम में बुलाने के लिए और साथी सभी बच्चों को पतंग बनाना और उड़ाना सीखना काफी अच्छा लग रहा है.
इस महोत्सव में फूड स्टॉल्स भी लगाया गया है .लोग यहां पर पतंग बाजी के साथ-साथ फूड स्टॉल का भी मजा उठा सकते हैं. जिसे लेकर फूड स्टॉल की ओनर ने बताया पतंग महोत्सव का आयोजन झारखंड सरकार के टूरिज्म डिपार्मेंट के द्वारा किया गया है. 12, 13, 14 जनवरी को संक्रांति के उपलक्ष में किया जा रहा है. 14 जनवरी को झारखंड के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम ने आने वाले है. बच्चों को पतंग रजिस्ट्रेशन कर के मुफ्त में दिया जा रहा है.