न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: होली की छुट्टी बनाने सिक्कम की राजधानी गंगटोक जा रही बस गहरी खाई में गिर गई. IIT धनबाद के 10 छात्र छुट्टी मनाने गंगटोक जा रहे थे तभी लाचुंग से गंगटोक जाने के दौरान टूरिस्ट बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में ड्राइवर समेत कई यात्री घायल हो गए.
बता दें कि शनिवार रात सिक्कम के मंगन जिले में आइआइटी आइएसएम धनबाद के 10 छात्र सड़क हादसे में घायल हो गये. दुर्घटना पाखशेप जंगल के पास हुई जब लाचुंग से गंगटोक जा रही टूरिस्ट बस नियंत्रण खोने के बाद खाई में गिर गई.
बस में सवार आइआइटी आइएसएम के छह छात्र और चार छात्राएं घायल हो गई. घायलों में से तीन छात्रों को इलाज के लिए गंगटोक स्थित एसटीएनएम अस्पताल भेजा गया. आइएसएम प्रबंधन के अनुसार सभी सकुशल हैं और सोमवार तक धनबाद लौट आएंगे.