न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी रविवार (10 नवंबर) को शाम 4 बजे रांची में रोड शो करेंगे. पीएम मोदी का रोड शो पिस्का मोड़ के ओटीसी ग्राउंड से शुरू होगा और यह 3.15 किलोमीटर तक चलेगा. उनके आगमन को लेकर शहर में दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक सभी तरह के छोटे/बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके साथ लोगों से यह अपील किया गया है कि शाम 04:30 बजे से रात्रि 07:00 बजे तक एयरपोर्ट से हिनू चौक, हिनू चौक से एच०ई०सी० गेट, एच०ई०सी० गेट से अरगोड़ा चौक, अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़, अरगोड़ा चौक से सहजानन्द चौक, सहजानंद चौक से न्यू मार्केट चौक तथा पंडरा बाजार चौक से पिस्का मोड़, पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट तक आने-जाने के लिए कम से कम उपयोग करें. शहर में प्रवेश हेतु सामान्य वाहन बुटी मोड रिंग रोड, बोडेया रिंग रोड, कांके रिंग एवं रामपुर रिंग रोड का प्रयोग कर सकते है. आप शहर से बाहर जाने हेतु कांके रिंग रोड, बोड़ेया रिंग रोड, बुटी मोड़ रिंग रोड, रामुपर रिंग रोड वाया मेन रोड, रांची, कांटाटोली से बूटी मोड़ रोड़, कांटाटोली से नामकुम रोड तथा पुरानी हाईकोर्ट से घाघरा रोड से जा सकते है. शाम 04:30 बजे के बाद एयरपोर्ट जाने वाले सभी वाहन पुराना हाईकोर्ट से घाघरा रोड होते हुए हेथु बस्ती के रास्ते सीधे एयरपोर्ट जा सकेंगे.
यह भी पढ़े: सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार के घर पर आयकर की दबिश जारी, दस्तावेजों की हो रही गहन जांच