झारखंडPosted at: सितम्बर 29, 2024 डायरिया से पीड़ित 4 लोगों का सीएचसी में इलाज जारी
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्क: सतगावां थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव के डायरिया पीड़ित लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में चल रहा है. जानकारी के अनुसार शिवपुर पंचायत के सिहास मुसहरिया टोला निवासी सुमन कुमारी उम्र 8 वर्ष,फूल कुमारी उम्र 8 वर्ष,कुलदीप मुसहर उम्र 65 वर्ष व खुट्टा पंचायत क्षेत्र के गाजेडीह निवासी क्रांति देवी उम्र 35 वर्ष को उल्टी व दस्त हो रहा था.धीरे धीरे स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने लगा तो आनन-फानन में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार की सुबह भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर की देख-रेख में इलाज चल रहा है. चिकित्सक ने बताया कि दूषित पानी पीने की वजह से डायरिया हुआ है.सभी पीड़ित का स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.साथ ही स्थिति अभी सामान्य है.