प्रमोद कुमार/ न्यूज़ 11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: मौसम के रोज बदलते मिजाज से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. हर दिन बारिश हो रही है,मध्य रात्रि तेज हवा व बारिश ने दर्जनों पेड़ों और को जमींदोज कर दिया व दर्जनों वाहनों व आरपीएफ बैरक को चपेट में ले लिया. लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान देखा जा रहा है. अनेक स्थानों पर बिजली के खंभे टूट गए. बिजली के तारों पर पेड़ों की डालियां गिर गईं. फलस्वरूप लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई. महज कुछ देर तक चले आंधी, तूफान ने बिजली विभाग,रेलवे स्पोर्ट्स क्लब,आरपीएफ बैरक,बस स्टैंड समेत अन्य जगहों को भारी क्षति पहुंचाई है.