न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप का विवाद नहीं थमता नजर आ रहा हैं. केंद्र सरना स्थल सिरमटोली बचाव मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न आदिवासी संगठन आज रिंग रोड स्थित मंत्री चमरा लिंडा के आवास का आदिवासी समाज के लोग घेराव करेंगे. बता दें कि 9:30 बजे से लोग जुटने लगेंगे. यह घेराव सिरम टोली फ्लाईओवर रैंप को लेकर होगा.
बता दें कि यह निर्णय 5अप्रैल को हुई बैठक में लिया गया था. मोर्चा की निरंजना हेरेंज, प्रेमशाही मुंडा सहित अन्य ने कहा कि बीते 3 महीने से लगातार आदिवासी संगठन सिरमटोली सरना स्थल के पास से रैंप हटाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन, सरकार टालमटोल की नीति अपना राही है. उन्होंने कहा कि सिरमटोली सरना स्थल हमारी आस्था का केंद्र है और रैंप के निर्माण से सरना स्थल के पास का इलाका संकुचित हो गया है.
वहीं, मोर्चा के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस बार सरहुल शोभायात्रा में शामिल लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसलिए जब तक रैंप को सरकार पूरी तरह से नहीं हटाती है, यह आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन के अगले चरण में खिजरी विधायक राजेश कच्छप के आवास का घेराव किया जायेगा.