भरत मंडल/न्यूज11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय प्रखंड के गंजकुडा पंचायत के फुलझरिया गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव के स्थानीय डीलर उमेश तुरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त डीलर राशन वितरण में अनियमितता करते हैं. डीलर लाभुकों से अंगुठा का निशान लेने के बाद भी राशन का वितरण नहीं करते हैं.
फुलझरिया गांव के लगभग 60-70 महिला पुरुष लाभुक मंगलवार को प्रखंड परिसर पहुंचे और डीलर के खिलाफ नारेबाजी किया. ग्रामीणों ने डीलर उमेश तुरी के खिलाफ हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन गांडेय बीडीओ सह एमओ निशात अंजुम के को सौंपा. आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि डीलर उमेश तुरी द्धारा अगस्त माह से राशन का वितरण नहीं किया गया हैं. डीलर से राशन की मांग कहने पर डीलर का कहना है कि हमको राशन नहीं मिला है, हम राशन का वितरण कंहा से करें. आवेदन देकर ग्रामीणों ने बीडीओ से ससमय राशन वितरण करवाने का अनुरोध किया हैं.
इधर प्रखंड परिसर पहुंचे ग्रामीणों में रसिदा खातुन, सकीना खातुन, आसमां खातुन, रुकसाना खातून, जमेला खातुन, जहीना खातुन, अबीला खातुन, असीरा खातुन, रहीना खातुन, नफीसा खातुन, फिरदोस आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि डीलर उमेश तुरी कभी भी सही तरीके से राशन का वितरण नहीं करता हैं. एक साल में वह अधिक से अधिक 9 बार ही राशन का वितरण करता हैं. डीलर चावल, दाल, गेहूं धोती-साड़ी वितरण के नाम पर अंगुठे का निशान ले लेता हैं. तराजू में अनाज के जगह ईटा पत्थर रखकर वजन कर लेता है, मगर ग्रामीणों के बीच अनाज का वितरण नहीं किया जाता हैं. महिलाओं ने कहा हम सभी गरीब परिवार की महिलाएं हैं.
इधर बीडीओ के द्धारा दिए आवेदन में मो अकबर, रियाजत अंसारी, मो मुख्तार, लाल मो, हुसैन मियां, राजु मियां, मो नईम, हसमत मिया, मो हफीज सहित लगभग 60 ग्रामीणों के हस्ताक्षर अंकित हैं. इस विषय में गांडेय बीडीओ निशात अंजुम ने कहा कि ग्रामीणों के द्धारा आवेदन मिला हैं. संबंधित डीलर की जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर डीलर पर कारवाई की जाएगी.