Friday, Jan 24 2025 | Time 06:18 Hrs(IST)
झारखंड


फुलझरिया के राशन डीलर की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर जांच व कार्यवाही की मांग की

फुलझरिया के राशन डीलर की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर जांच व कार्यवाही की मांग की

भरत मंडल/न्यूज11 भारत 


गिरिडीह/डेस्क: गांडेय प्रखंड के गंजकुडा पंचायत के फुलझरिया गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव के स्थानीय डीलर उमेश तुरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त डीलर राशन वितरण में अनियमितता करते हैं. डीलर लाभुकों से अंगुठा का निशान लेने के बाद भी राशन का वितरण नहीं करते हैं.

 

फुलझरिया गांव के लगभग 60-70 महिला पुरुष लाभुक मंगलवार को प्रखंड परिसर पहुंचे और डीलर के खिलाफ नारेबाजी किया. ग्रामीणों ने डीलर उमेश तुरी के खिलाफ हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन गांडेय बीडीओ सह एमओ निशात अंजुम के को सौंपा. आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि डीलर उमेश तुरी द्धारा अगस्त माह से राशन का वितरण नहीं किया गया हैं. डीलर से राशन की मांग कहने पर डीलर का कहना है कि हमको राशन नहीं मिला है, हम राशन का वितरण कंहा से करें. आवेदन देकर ग्रामीणों ने बीडीओ से ससमय राशन वितरण करवाने का अनुरोध किया हैं.

 


 

इधर प्रखंड परिसर पहुंचे ग्रामीणों में रसिदा खातुन, सकीना खातुन, आसमां खातुन, रुकसाना खातून, जमेला खातुन, जहीना खातुन, अबीला खातुन, असीरा खातुन, रहीना खातुन, नफीसा खातुन, फिरदोस आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि डीलर उमेश तुरी कभी भी सही तरीके से राशन का वितरण नहीं करता हैं. एक साल में वह अधिक से अधिक 9 बार ही राशन का वितरण करता हैं. डीलर चावल, दाल, गेहूं धोती-साड़ी वितरण के नाम पर अंगुठे का निशान ले लेता हैं. तराजू में अनाज के जगह ईटा पत्थर रखकर वजन कर लेता है, मगर ग्रामीणों के बीच अनाज का वितरण नहीं किया जाता हैं. महिलाओं ने कहा हम सभी गरीब परिवार की महिलाएं हैं.

 

इधर बीडीओ के द्धारा दिए आवेदन में मो अकबर, रियाजत अंसारी, मो मुख्तार, लाल मो, हुसैन मियां, राजु मियां, मो नईम, हसमत मिया, मो हफीज सहित लगभग 60 ग्रामीणों के हस्ताक्षर अंकित हैं. इस विषय में गांडेय बीडीओ निशात अंजुम ने कहा कि ग्रामीणों के द्धारा आवेदन मिला हैं. संबंधित डीलर की जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर डीलर पर कारवाई की जाएगी.

 
अधिक खबरें
यात्रीगण कृपया ध्यान: परिचालन बाधा के कारण तीन ट्रेनें रद्द, देखें पूरी डिटेल्स
जनवरी 23, 2025 | 23 Jan 2025 | 9:52 PM

परिचालन बाधा के कारण तीन ट्रेनों को रद्द किया गया है. देखिए डिटेल्स.

केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से की मुलाकात
जनवरी 23, 2025 | 23 Jan 2025 | 9:20 PM

केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने आज राज भवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से शिष्टाचार भेंट की.

BREAKING: आजसू नेता हरेलाल महतो को मिली जमानत
जनवरी 23, 2025 | 23 Jan 2025 | 9:17 PM

आजसू नेता हरेलाल महतो को जमानत मिल गई है.

पूजा सिंघल के निलंबन वपसी पर BJP ने उठाए सवाल, प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर बरसे सांसद रविशंकर प्रसाद
जनवरी 23, 2025 | 23 Jan 2025 | 7:42 PM

भारतीय जनता पार्टी ने आईएएस पूजा सिंघल के निलंबन वपसी पर सवाल उठाए है. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार है. वे भ्रष्टाचार करते हैं. इसका एक उदाहरण सामने आया है. आप सभी को झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के बारे में पता होगा, जिन्हें गिरफ्तार किया गया था और उनके सीए से 16 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे.

बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए गंभीर सवाल, नामकुम में हुई गोलीबारी को लेकर प्रशासन पर साधा निशाना
जनवरी 23, 2025 | 23 Jan 2025 | 7:27 PM

रांची के नामकुम प्रखंड स्थित हाहाप पंचायत के मुखिया नन्हे कच्छप पर आज हुई गोलीबारी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के ऊपर बढ़ते जानलेवा हमले प्रदेश की पंगु कानून व्यवस्था का हाल बयां कर रहे हैं. कुछ माह पहले ही धुर्वा में पूर्व वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बावजूद सरकार और पुलिस विभाग ने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया.