नीरज कुमार साहू/न्यूज11 भारत
गुमला/बसिया:- बसिया थाना क्षेत्र के बसिया में बीती रात सोमवार करीब 12:00 बजे एक 14 चक्का ट्रक अन्यत्रित होकर रांची सिमडेगा मुख्य पथ पर पलट गई.ड्राइवर विपुल दुबे ने बताया कि स्टील का रोल लेकर वह बंगाल से मुंबई की ओर जा रहा था, तभी जैसे ही वह बसिया के पास पहुंचा तो सिमडेगा की ओर से तेज रफ्तार आ रही कार को बचाने में ट्रक पलट गया.
मौके वारदात पर बसिया पुलिस पहुंची एवं आम लोगों और पुलिस के सहयोग से ट्रक ड्राइवर और उसके सहयोगी को ट्रक से सुरक्षित निकाला गया एवं बसिया रेफरल अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार कराया गया. इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार का जान माल की हानि नहीं हुई.