न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: खूंटी के हेठगोवा में हॉकी मैदान के पास डोडा पिसाई करते हुए फरार चल रहे दो सगे भाइयों को मुरहू थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी विपिन मुण्डा और उसका भाई रवि मुण्डा मुरहू थाना क्षेत्र के हेठगोवा निवासी हैं. पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से 483.6 किग्रा डोडा, डोडा पिसाई करने वाली मशीन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 22,000 रुपये नकद और मोबाइल बरामद किया.
पुलिस के अनुसार, खूंटी पुलिस अवैध अफीम की खेती और अफीम तथा डोडा के व्यापार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में, मंगलवार रात मुरहू थाना क्षेत्र के हेठगोवा स्थित हॉकी मैदान के पास जंगल में अवैध डोडा होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान डोडा पिसाई करते हुए विपिन मुण्डा और रवि मुण्डा को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों द्वारा छिपाकर रखे गए 33 बोरे में 448.752 किग्रा डोडा, 34.254 किग्रा पिसा हुआ डोडा, डोडा पिसाई मशीन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 22,000 रुपये नकद बरामद किए गए.
बरामद डोडा की कीमत एनसीबी द्वारा निर्धारित दरों के आधार पर लगभग 72,45,090 रुपये बताई जा रही है. बता दें कि ये दोनों आरोपी पहले भी कई मामलों में फरार चल रहे थे. पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है और उनकी संपत्ति की जब्ती की प्रक्रिया भी की जा रही है. विपिन मुण्डा पर मुरहू थाना में एनडीपीएस एक्ट के पांच मामले दर्ज हैं, जबकि रवि मुण्डा के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं.