झारखंडPosted at: जनवरी 09, 2025 रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो अलग-अलग कांड में फरार चल रहे दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दो अलग-अलग कांड में फरार चल रहे दो अपराधियों को डोरंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 2018 में चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह हत्या कांड में शामिल उम्र कैद का अपराधी रशीद अंसारी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. अपराधी डोरंडा पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. वह कोर्ट से सजा होने के बाद से फरार चल रहा था. बता दें कि इसी मामले में कुल 11 अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसे बाद में कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी. वहीं, एक और अपराधी छोटू गद्दी के भाई के हत्या कांड में शामिल चिंकू देव उर्फ समद मेराज को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.