झारखंडPosted at: सितम्बर 25, 2024 मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में दो घायल, स्थिति हुई गंभीर
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: सतगावां थाना क्षेत्र के पचमौह पीडब्ल्यूडी रोड के समीप मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में दो गंभीर रूप से घायल होने का मामला प्रकाश में आया हैं. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बताया जाता है कि पचमौह निवासी ग्रामीण चिकित्सक मनोज कुमार उम्र 45 वर्ष दुकान बंद कर घर जा रहे थे. वही मथुराडीह निवासी रोहित कुमार पिता अरुण प्रसाद यादव 18 वर्ष बासोडीह की ओर आ रहे थे की पचमौह के समीप दोनों मोटरसाइकिल आपस में टक्कर हो गई. जिसमें दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए और ग्रामीणों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए कोडरमा रेफर की गई.