आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: सतगावां थाना क्षेत्र के नावाडीह व महथा खैरा गांव में मंगलवार की शाम वज्रपात से दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए. घायलों को परिजनों व ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा हैं.
जानकारी के अनुसार, नावाडीह निवासी प्रतिमा देवी उम्र 60 वर्ष व महथाखैरा निवासी नारायण चौधरी उम्र 65 वर्ष अपने गांव में ही घर के बाहर बैठे थे. इसी दौरान गरज के साथ बारिश शरू हो गई और वज्रपात की चपेट में आकर दोनों मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़े. ग्रामीण व परिजनों की मदद से उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां समाचार लिखे जाने तक दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार की जा रही थी.