झारखंडPosted at: जनवरी 11, 2025 हिंदपीढ़ी इलाके की दो सगी बहनें लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से दो सगी बहनों के लापता होने का मामला सामने आया है. दोनों बहनें रांची के कांटाटोली चौक के मंगल टावर स्थित आधार कार्ड करेक्शन सुधारने के लिए निकली थी. इस दौरान दोनों का मोबाईल फोन ऑफ हो गया. जिसके बाद पीड़ित परिवार को अपहरण की आशंका जताई है.
जानकारी के अनुसार ऑटो में बैठने के दौरान मोबाइल छीन कर अपहरण करने का आरोप लज्ञ गया है. युवतियों की पहचान 20 वर्षीय रहनुमा प्रवीण और दूसरी अमरीना असगर 18 वर्ष के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की आंच में जुट गई है. पुलिस को दोनों के मोबाईल फोन का लास्ट लोकैशन रांची के ओरमांझी इलाके में मिला है.