झारखंड » रांचीPosted at: जनवरी 15, 2025 रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से गायब दो बहनों का कर्नाटक से हुआ सकुशल रेस्क्यू, मामला लव अफेयर से जुड़ा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से 11 जनवरी को रहस्यमई तरीके से गायब हुई दो सगी बहनों को कर्नाटक से पुलिस ने बरामद कर लिया हैं. दोनों युवतियां, जो आधार कार्ड में सुधार के लिए कांटाटोली चौक स्थित मंगल टावर से निकली थी और अचानक गायब हो गई थी. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई थी, जिसके बाद पुलिस ने SIT टीम का गठन किया था. अब जांच में पता चला है की यह मामला अपहरण से नहीं बल्कि एक लव अफेयर से जुड़ा हुआ था. पुलिस टीम दोनों बहनों और एक युवक को लेकर हवाई जहाज से रांची लौट रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.