न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सुरज यादव बुढ़मू नावां टोली निवासी का मंगलवार को स्पेलेंडर मोटरसाईकिल तिरूफॉल मेला से चोरी हो गया था. चोरी की बात तिरूफॉल मेला कमेटी को जानकारी दी गयी. जिस पर कमेटी के लोगों ने छानबीन किया. तो लगभग 11 बजे रात को जंगल में एक लावारिस हालत में मोटरसाईकिल छिपाया हुआ मिला. तब मोटरसाइकिल मालिक को सूचना कर बताया आपकी मोटरसाइकिल मिल गया है . आप डिहवाटोली आकर ले जायें. बुधवार 1:30 बजे कमेटी के लोगों से मोटरसाइकिल मालिक मिला. और मोटरसाईकिल के डिकी में 1900 रूप नगद रखा हुआ था. वह भी मोटरसाइकिल के साथ मिल गया. जिससे मोटरसाईकिल मालिक खुशी से कमेटी को 2100 पुरस्कार देकर कमेटी को धन्यवाद किया. मौके पर कमेटी अध्यक्ष लिलेंद्र मुंडा, सचिव श्रीप्रकाश, तारकेश्वर मुंडा, दिलीप गंझू, महावीर गंझू, रामनाथ मुंडा, संतोष मुंडा, मजरू महतो,फुलेश्वर महतो, कुलेश्वर गंझू सहित कमेटी के लोगों के प्रयास से सुरज यादव का मोटरसाइकिल मिला.