न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: खूंटी जिला के तोरपा में 15.55 किलो अफीम और 14.58 लाख रुपया के साथ पुलिस ने दो लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अड़की थाना क्षेत्र के दो लोग तोरपा में रहकर अफीम इकठ्ठा करके कारोबार करने का काम करते हैं. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने बीती रात तोरपा बाजार टांड में शशीभूषण साहु के घर पर छापामारी किया. इस घर में अड़की के हेन्देहस्सा गांव का जोहन नाग नामक लड़का रहता था. उसके साथ कुडुम्बदा गांव के अल्बर्ट कंडीर को गिरफ्तार किया गया.
डीएसपी वरुण रजक ने प्रेस वार्ता में बताया कि तोरपा बाजार टांड में शशीभूषण साहु के घर में किराये पर अड़की के हेन्देहस्सा गांव का जोहन नाग रहता है, अपने कमरा में अफीम रखा हुआ है, जहां उसका दोस्त भी आया हुआ है तथा अफीम को बेचने के लिए तत्काल बाहर ले जाने के फिराक में है.
प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, खूंटी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. जिसमें पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, तोरपा अंचल एवं पुलिस अवर निरीक्षक प्रभात रंजन पाण्डेय, थाना प्रभारी, तोरपा सहित तोरपा थाना के सशस्त्र बल शामिल हुए.
छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तोरपा थाना क्षेत्र के तोरपा बाजार टांड स्थित शशीभूषण नाग के घर में छापामारी कर किराये पर रह रहे जोहन नाग एवं अल्बर्ट को गिरफ्तार किया गया है तथा घर की तलाशी के क्रम में कुल 15.550 कि.ग्रा. (पंद्रह किलो पाँच सौ पचास ग्राम) अवैध अफीम, 14.58,000/- (चौदह लाख अंठावन हजार रूपया नगद) एक R15 मोटरसाईकिल, एक KTM duke मोटरसाईकिल, एक स्कूटी एवं कुल 05 मोबाईल फोन बरामद किया गया है.
पूछताछ के दौरान पकड़ाये दोनों व्यक्तियों द्वारा इस घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता की बात को स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध अफीम का कारोबार करने की बात स्वीकार किया गया.
इस संबंध में तोरपा थाना में सुसंगत धाराओं में काण्ड अंकित कर अनुसंधान एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. बरामद अफीम का एनसीबी द्वारा अनुमोदित दर के आधार पर मुल्य करीब 77,75,000 (सततर लाख पचहतर हजार रूपया) है.