राज हल्दार/न्यूज11 भारत
तमाड़/डेस्क: विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही क्षेत्र में सरगर्मी में तेज हो गई है. प्रशासन चुनाव की तैयारी को लेकर व्यापक स्तर पर लगी हुई है. रांगामाटी चेक पोस्ट में बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. इस क्रम में चार पहिया वाहन, बाइक को रोक कर उनकी बारीकी से तलाशी की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की अवैध समान या अन्य वस्तु बरामद नहीं हुई है. बुंडू एसडीएम किश्टो कुमार बेसरा, तमाड़ अंचलाधिकारी अतुल रंजन भगत, थाना प्रभारी रोशन झा के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. तमाड़ थाना प्रभारी रोशन झा ने बताया क़ी वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है. बता दे क़ी तमाड़ थाना क्षेत्र दो जिला के सीमा से सटी हुई है. इनमे खूंटी और सरायकेला खरसावां जिला शामिल है. यह अभियान प्रतिदिन चलेगा जिसमें वाहनों की लगातार जांच की जाएगी 24 घंटे पुलिस के जवान चेक पोस्ट में मौजूद रहेंगे.
ये भी पढे: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले इंडी गठबंधन में दरार, एकतरफा फैसले को लेकर RJD नाराज