न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: इंग्लैंड और भारत के बीच पहले ही टेस्ट मैच 2 दिन के अंदर खत्म हो चुके है. तब वह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. मैच में अक्षर पटेल ने घातक गेंदबाजी की थी. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबलों के इतिहास को खंगाला जाए तो यह पता चलता है कि भारत और इंग्लैंड के बीच मैच पहले ही 2 दिनों के अंदर खत्म हुआ है. उस मैच में अक्षर पटेल 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने थे. अक्षर पटेल ने उस मैच में गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट हासिल किए थे.
अक्षर पटेल ने तब पहली पारी में 6/38 का बोलिंग स्पेल किया और दूसरी पारी में जबरदस्त गेंदबाजी की. दूसरी पारी में अक्षर ने 32 रन देकर 5 विकेट झटके थे. यह टेस्ट मैच अहमदाबाद में साल 2021 में खेला गया था. टेस्ट मैच 24 फरवरी को शुरू हुआ और 25 फरवरी को खत्म हो गया था. बता दें, कि उस मैच में तत्कालीन कप्तान 'जो रूट' ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था वहीं उस वक्त भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली संभाल रहे थे.
पहली पारी में 112 पर इंग्लैंड ऑल आउट
बता दें कि उस टेस्ट मैच में पहली पारी में इंग्लैंड महज 48.4 ओवर्स में 112 रनों पर सिमट गयी थी. ओपनर बल्लेबाज जैक क्राउली 51 रन बनाकर टॉप स्कोर पर थे.
भारतीय टीम 145 रनों पर आउट
भारतीय टीम की पहली पारी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रही और महज 145 रन पर आउट हो गयी. रोहित शर्मा ने तब 66 रन बनाये थे. वहीं इस मैच में विराट कोहली ने 26 रनों का अपना योगदान दिया था.
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम महज 30.4 ओवर्स में 81 रन बनाकर आउट हो गई. वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 7.4 ओवर्स में 49 रन हासिल किए. भारत ने इस साल की शुरुआत में खेले गए टेस्ट मैच में भी साउथ अफ्रीका को 2 दिनों में निपटा दिया था. केपटाउन में हुए इस टेस्ट मैच में 107 ओवर्स में ही नतीजा निकल आया था.