न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे है. रांची एयरपोर्ट पर उनका सीसीएल कर्मियों द्वारा किया गया. इस दौरान वे सीसीएल और सीएमपीडीआई के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इसके अतिरिक्त, वह सीसीएल के 200 बेड के अस्पताल की आधारशिला रखेंगे, जिसका निर्माण रिन पास के कांके क्षेत्र में किया जाएगा. इस अस्पताल के लिए सुकरहट्ट रोड पर भूमि का चयन किया गया है.
कोयला मंत्री किशन रेड्डी गांधीनगर कॉलोनी के पीछे कर्मचारियों के आवास की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद, वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट करेंगे और झारखंड की कोयला कंपनियों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य राज्य में कोयला उद्योग की स्थिति में सुधार लाना और कर्मचारियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है. इसके बाद, कोयला मंत्री दिल्ली लौट जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: अगले दो दिनों में और गिरेगा पारा, रांची समेत कई जिलों में छाएगा घना कोहरा
बता दें कि आज का दिन झारखंड सरकार के लिए तो महत्वपूर्ण है साथ ही झारखंड में संचालित कोल इंडिया की अनुषंगी इकाइयों के लिए भी कम महत्वपूर्ण नहीं होगा. केंद्रीय कोयला मंत्री के समक्ष कई तरह की बातें उठ सकती हैं. कोयला मंत्री भी राज्य के मुखिया से मुलाकात कर कोयला के उत्पादन में आ रही परेशानियों को बता सकते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बकाया 1.36 लाख करोड़ का मुद्दा भी उठा सकते हैं. हो सकता है कि इस मुद्दे पर बातचीत का सिलसिला शुरू हो.