न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी आज झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान वह कांके के सुकुरहुटू में 300 करोड़ की लागत से बनने वाले 200 बीएड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शिलान्यास किया. अस्पताल परिसर 5.5 एकड़ में फैला होगा, जिसमें 38,600 स्क्वायर मीटर का अस्पताल और 20,230 स्क्वायर मीटर रेजिडेंशियल एरिया होगा. इस अस्पताल में कार्डियोलॉजी, पल्मोनोलॉजी और न्यूरोलॉजी जैसी उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएगी. कार्यक्रम में रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री संजय सेठ, कांके के विधायक समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहें. इस अस्पताल का निर्माण क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करेगा.
1,36,000 करोड़ रूपए बकाया पर केंद्रीय कोयला मंत्री का बयान
1,36,000 करोड़ रूपए बकाया पर केंद्रीय कोयला मंत्री ने कहा "कमिटी के निर्णय लेने के बाद पैसे दिए जाएंगे. इन चीजों पर कल मुख्यमंत्री से भी चर्चा हुई हैं. केंद्र सरकार किसी के पैसे को नहीं रोकती. हमलोग जनता का विकास चाहते हैं."