न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आ रही हैं, भाजपा ने झारखंड में अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज (9 नवंबर) को झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान के तहत कई रैलियों को संबोधित करेंगे.
छतरपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
विधानसभा चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पलामू के छत्तरपुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे है. छत्तरपुर से भाजपा ने पुष्पा देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्ही के समर्थन में गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार करने छत्तरपुर पहुंचे चुके हैं.
अमित शाह ने अपने संबोधन में जमकर विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार सबसे भ्रष्ट है. कांग्रेस के सांसद के घर से 300 करोड़ से ज्यादा रुपये पकड़े गए. यह रुपया आपका है. झारखंड के युवाओं व गरीबों का है, जिसे कांग्रेसी खा गए. आप प्रदेश में भाजपा की सरकार बना दो, हम भ्रष्टाचार करने वालों को जेल की सलाखों के पीछे डालेंगे. इसके बाद हजारीबाग और पोटका में भी अमित शाह की चुनावी रैली है. वहीं, जमशेदपुर पश्चिमी में अमित शाह रोड शो करेंगे.
हजारीबाग पहुंचें अमित शाह
हजारीबाग के अमृत नगर मैदान में अमित शाह पहुंच गए है. वे अमृत नगर मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
पोटका में अमित शाह ने भरी हुंकार
पोटका में जनसभा को संबोधित करते समय अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल तक राहुल जी आपकी सरकार चली,10 साल में अपने झारखंड को क्या दिया. मोदी जी ने एक आदिवासी बेटी को देश का राष्ट्रपति बनाया. उन्होंने आगे कहा कि मै बनिए का बेटा हूं पूरा हिसाब रखता हूँ कांग्रेस की सरकार ने 84 हजार करोड़ रुपये झारखंड को भेजा. बल्कि मोदी जी ने अपने कार्यकाल में 3 लाख 90 हजार करोड़ भेजा. उन्होंने फिर जनता से पुछा कि आपको इसका हिसाब करना है या नहीं, अगर करना है तो कमल छाप निशान पर मोहर लगाकर मीरा मुंडा को चुनाव जीताए.
गृह मंत्री का वन टू वन कार्यक्रम
गृह मंत्री आज, सुबह करीब 11 बजे छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में पहली रैली को संबोधित करेंगे. वहां से वह हजारीबाग के लिए रवाना होंगे, जहां को दोपहर करीब 12.30 बजे उनकी दूसरी चुनावी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है. हजारीबाग कार्यक्रम के बाद भाजपा के पूर्व अध्यक्ष पोटका पहुंचेंगे. जहां वह दोपहर करीब 2 बजे तीसरी रैली को संबोधित करेंगे.
जमशेदपुर में गृह मंत्री शाह दोपहर करीब 3.15 बजे दिन की चौथी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, अमित शाह और उनके केंद्रीय कैबिनेट सहयोगी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज (9 नवंबर) को झारखंड में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहली रैली दोपहर करीब 12.50 बजे खूंटी में और दूसरी रैली दोपहर करीब 2.25 बजे चतरा में संबोधित करेंगे.
दो चरणों में होगें चुनाव
बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. पीएम मोदी सहित पार्टी के दिग्गज नेता दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने और प्रचार के लिए रैलियों को लगातार संबोधित कर रहे हैं.