झारखंडPosted at: अप्रैल 07, 2025 कल झारखंड के दौरे पर आ सकते है केंद्रीय गृह सचिव,रांची में अफसरों के साथ करेंगे बैठक
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: कल, 8 अप्रैल को झारखंड के दौरे पर केंद्रीय गृह सचिव आ सकते हैं. इस दौरान वह रांची में अफसरों के साथ बैठक करेंगे. इसके साथ ही मादक पदार्थों के दुरुपयोग, अवैध व्यापार रोकने के लिए किये गये विशेष कार्य या पहल और जागरूकता अभियान समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा करेंगे. केंद्रीय गृह सचिव के आगमन की जानकारी मिलने के बाद गृह विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है और गृह विभाग की द्वारा सभी जिलों के डीसी और एसपी को पत्र भी लिखा गया है.