झारखंडPosted at: अप्रैल 17, 2025 रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, थोड़ी देर में करेंगे ESIC अस्पताल का उद्घाटन
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा खेल एवं युवा मंत्री मनसुख मांडविया रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समेत कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया नामकुम में ESIC के 220 बिस्तर वाले नए अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
एयरपोर्ट से केंद्रीय मंत्री सीधा नामकुम स्थित ESIC अस्पताल पहुंचे. केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने नामकुम ESIC अस्पताल में दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ रांची के सांसद और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा भी मौजूद हैं. बता दें कि, इस अस्पताल का निर्माण 31 मई 2018 को शुरू हुआ था. थोड़ी ही देर में 220 बेड के अस्पताल का और 50 सीट वाले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे.