झारखंडPosted at: सितम्बर 18, 2024 केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने उड़ीसा के मुख्य सचिव को लिखा पत्र, इंजीनियरिंग के छात्र की मौत मामले में कार्रवाई करने का किया आग्रह
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इंजीनियरिंग के छात्र की मौत को लेकर उड़ीसा के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने मुख्य सचिव से इंजीनियरिंग के छात्र अभिषेक की भुवनेश्वर में हुई मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच व कार्रवाई का आग्रह किया है.
क्या लिखा है पत्र में
पत्र में लिखा है कि रांची के युवा और इंजीनियरिंग छात्र अभिषेक की भुवनेश्वर में दुःखद मृत्यु हो गई थी. परिजनों की मांग थी कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो. मैंने ओडिशा के माननीय राज्यपाल Raghubar Das से इस मामले में जांच और कार्रवाई का आग्रह किया. मेरे आग्रह पर त्वरित कार्यवाही हुई है. इस मामले को आदरणीय रघुवर जी ने व्यक्तिगत रूप से देखा. वहां मुख्य सचिव को पत्र भेजकर त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई का निर्देश आपने दिया है. हम सबका यह विश्वास और दृढ़ हो चुका है. दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी.