नमो नारायण मिश्रा/न्यूज 11 भारत
गोपालगंज/डेस्क:बिहार के गोपालगंज में बेलगाम अपराधियों ने चावल के बड़े व्यवसायी की चाकू मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. यह वारदात मांझा थाना के झझवा कोइनी गांव के पास एनएच-27 की है. मृतक व्यवसायी की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है, जो थावे थाना के थावे बाजार के निवासी काशीनाथ गुप्ता के पुत्र थे. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है. बताया जाता है की हमेशा की तरफ चावल व्यवसायी सुनील कुमार मोहम्मदपुर, बरौली एवं सिधवलिया से बकाया वसूली कर बाइक द्वारा अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में अचानक कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और सीने में चाकू से वार कर दिया. जिससे सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. वहीं परिजनों ने सदर अस्पताल के विधि वयवस्था पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की, जब वह घायल अवस्था में सुनील कुमार को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे तब उन्हें बेहतर इलाज मिला होता तो वह जीवित रहते. लेकिन डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने से सुनील कुमार की मौत हो गयी. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का खुलासा कर अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और छानबीन तेज कर दी गई है. इस घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया और बदमाश आसानी से फरार हो गए. वही व्यवसायी की हत्या से स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में भारी आक्रोश है. व्यापार संघ ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए कल थावे बाजार बंद का आह्वान किया है.
वही, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. सदर एसडीपीओ-2 अभय कुमार रंजन ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है. फिलहाल, पुलिस मामले की तह तक पहुंचने और हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इस घटना से पूरे शहर में शोक और भय का माहौल है.