न्यूज11 भारत
WhatsApp Web, यह एक ऐसा फीचर है, जिसके जरिए व्हाट्सएप यूजर अपने फोन के साथ-साथ दूसरे डिवाइस जैसे लैपटॉप, डेस्कटॉप, टैबलेट आदि में भी अपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर में कंपनी ने एक बदलाव किया है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन के बिना ही अन्य उपकरणों में व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकेंगे.
दरअसल, पहले आपको अपने फोन के अलावा अन्य उपकरणों में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के लिए आपने मुख्य फोन में सक्रिय इंटरनेट की आवश्यकता होती थी, लेकिन अब इसकी जरुरत नहीं पड़ेगी. आप व्हाट्सएप वेब का उपयोग तब भी कर पाएंगे जब आपके फोन में सक्रिय इंटरनेट कनेक्शन न हो. हालांकि, अगर मुख्य डिवाइस 14 दिनों से अधिक समय तक डिस्कनेक्ट रहता है, तो लिंक किए गए डिवाइस स्वचालित रूप से लॉग आउट हो जाएगा.
अपने स्मार्टफोन के बिना व्हाट्सएप वेब का कैसे करें उपयोग
बता दें कि, सबसे पहले आपको अपने डिवाइस को वेब, डेस्कटॉप या पोर्टल से लिंक करने की आवश्यकता होगी. इसके बाद आप अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट किए बिना व्हाट्सएप का उपयोग करने में सक्षम होंगे. ऐसा करने के लिए-
Step1: अपने फोन पर व्हाट्सएप खोलें और तीन-बिंदु वाले आइकॉन पर टैप करें, जो स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में होते हैं.
Step 2: “Linked devices” पर टैप करें और फिर “Multi-device beta” पर फिर से टैप करें. इसके बाद एक पेज खुलेगा, जो फीचर की सीमाओं और अन्य चीजों के बारे में बताता है.
Step 3: अब, “Join Beta” बटन पर टैप करें और “Continue” बटन दबाएं. इसके बाद, आपको बस एक बार क्यूआर कोड (QR Code) को स्कैन करके अपने स्मार्टफोन को व्हाट्सएप वेब से लिंक करना होगा.
इसे भी पढ़े, रांची के इन छठ घाटों में संभलकर दें अर्घ्य, शुरू होते ही 6 फीट गहराई
नए फीचर का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप इस मल्टी-मीडिया सुविधा का उपयोग करने का सोच रहे हैं तो वर्तमान की कुछ सुविधाएं उसमें नहीं हैं. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि अगर किसी के पास मेन डिवाइस आईफोन है तो साथी डिवाइस पर चैट को क्लियर या डिलीट करने का फीचर काम नहीं करेगा. यह फीचर उन डिवाइसेज को सपोर्ट नहीं करता है जो व्हाट्सएप के बहुत पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं. यही हाल टैबलेट का भी है.