न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा ने निशाना साधा है. वैश्य मोर्चा ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि वह अपने बयान को वापस ले और उन्होंने जो DGP अनुराग गुप्ता के खिलाफ बयान दिया है, उसके लिए भी माफी मांगे. बाबूलाल मरांडी के बयान का विरोश करते हुए वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि बाबूलाल मरांडी वेश समाज के खिलाफ है उनके बयान को लेकर विरोश करना पड़ेगा.
इस्तीफा देकर दुबारा चुनाव जीतकर दिखाएं बाबूलाल-वैश्य मोर्चा
बाबूलाल मरांडी को वेश मोर्चा ने चुनौती देते हुए कहा कि वह अपने विधायक पद से इस्तीफा दे और दुबारा चुनाव लड़कर जीतकर दिखाएं. आहार बाबूलाल अपना बयान वापस नहीं लेते है, तो वह सड़क पर उतारकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. मोर्चा ने आगे कहा कि बाबूलाल मरांडी को अपने समाज के नेता ही नहीं है. यह बात पिछले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में पता चल गया है. यहीं कहीं बाबूलाल अन्य वर्ग के लोगों को भी उल्टे-सीधे बयान देकर नाराज कर रहे है. लेकिन वह इस बात को नहीं समझ पा रहे है कि ऐसा करके वह अपने खुदके पैरों पर कुल्हाड़ी मार आरहे है. उन्होंने आगे कहा कि वह जिस विधानसभा सीट से विधायक है यानी राज-धनवार.वह वहां वैश्य और ओबीसी समाज के वोट से ही विधायक बने है.
क्यों अनुराग गुप्ता को बनाया जा रहा निशाना?
डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को बाबूलाल मरांडी ने विभिन्न कथित संदर्भों के जरिए गलत बताया है. उन्होंने इसे लेकर राज्य सरकार पर कई सवाल खड़े किए है. उन्होंने आगे कहा कि बाबूलाल मरांडी को उतरा प्रदेश के सरकारी गजट (8 नवंबर 2024 को जारी) को भी पढ़ लेना चाहिए. क्या बाबूलाल मरांडी यही सवाल उत्तर प्रदेश सरकार से करने की हिम्मत रखते है. उत्तर प्रदेश के साथ कई राज्यों में ऐसी व्यवस्था की गई है. लेकिन झारखंड में अनुराग गुप्ता को क्यों निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि वह वैश्य समाज के है.
बाबूलाल हमेशा से वैश्य और OBC विरोधी
वैश्य मोर्चा ने आगे कहा कि बाबूलाल मरांडी हमेशा से ही OBC और वेश्या विरोधी है. उन्होंने ही साल 2000 में नए झारखंड राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में OBC का आरक्षण 27 प्रतिशत से घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया था. इस चीज़ का परिणाम OBC वर्ग आज भी झेल रहा है. OBC वर्ग को हर सरकारी बहाली पर 13 प्रतिशत का नुकसान झेलना पड़ रहा है. ऐसे में बीते 24 सालों में कई लाख OBC समाज के नौकरियों के दुसरे के खाते में दाल दिया गया है.
बाबूलाल करते है रघुवर को राजनीति से दूर करने के उपाय
वेश मोर्चा कहता है कि बाबूलाल मरांडी OBC और वैश्य विरोधी है. इस बात का पता इससे चलता है कि वह, झारखंड भाजपा के कद्दावर नेता और राज्य के पहले ऐसे मुख्यमंत्री जिन्होंने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है, यानी रघुवर दास को राजनीति से दूर रखना चाहते है. ऐसा करने के लिए उन्होंने सभी उपाय लगाए है. उन्होंने झारखंड के अगुआ आन्दोलनकारी सूरज मंडल जो भाजपा में शामिल हुए थे, उन्हें भी हाशिए पर रखा.
बयान वापस नहीं लिया तो सड़क पर होगा हंगामा
वैश्य मोर्चा का यह कहना है कि अगर बाबूलाल मरांडी अपने दिए गए बयान जल्द से जल्द वापस नहीं लेते है, तो उनके उनके विरोध में झारखंड प्रदेश वेश्या मोर्चा धरना प्रदर्शन पर उतर आएगा. ऐसे में वह किसे-किसे संरक्षण दे रहे है इस बात का भी खुलासा किया जाएगा. उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि शीशे के घर में रहने वाले लोगों को दूसरों के घर में पत्थर नहीं मारना चाहिए.