रवि राजा/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: नवरात्र पर जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज बदडीहा में आयोजित सांस्कृतिक मंच पर कोलकाता से आए भक्ति जागरण सुरेंद्र ठाकुर ग्रुप के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुत से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया. भजन सम्राट विक्की छावड़ा के द्वारा कार्यक्रम का आगाज किया गया. वहीं, कार्यक्रम में देवी गीत आया तेरा जगराता माता.. की प्रस्तुति कर लोगो की खूब तालियां बटोरी. इसके पूर्व मां दुर्गा मंदिर के भव्य ज्योत निकाला गया. टैफकॉन परिवार के सुमित्रा देवी, सूरज गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अंश गुप्ता, मंदिर समिति के अध्यक्ष रंजीत साव, सचिव सदानंद साव उपाध्यक्ष रंजन साहा, सुनील वर्मा, कोषाध्यक्ष संतोष साव, मीडिया प्रभारी पंकज साव, डिस्कवरी स्कूल के डायरेक्टर राकेश साव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
कार्यक्रम में बिक्की छावड़ा, सुरेंद्र ठाकुर ने निमिया के डाली मैया.. आसों की नवमी में गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. अन्य कलाकार ने आगरे से घाघरा मंगा दे आदि गीत गाकर सबको झूमा दिया. कार्यक्रम में कोलकता और धनबाद से आए कलाकारों ने शिव-पार्वती का तांडव नृत्य किया. वहीं श्रीगणेश देवा के साथ कार्यक्रम की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया वहीं महिलाओं एवं बच्चियों ने खूब डांडिया खेला. इस अवसर पर टैफकॉन के सूरज गुप्ता ने चलंत प्रतिमा तथा मेले का उद्घाटन किया. बता दें कि मिर्जागंज सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में प्रत्येक दिन कुछ न कुछ कार्यक्रम का आयोजन होते रहता हैं. वहीं महाअष्टमी के दिन गंगा आरती के तर्ज पर बनारस के पंडा के द्वारा महारानी का महाआरती का आयोजन किया गया हैं. नवमी के दिन महाराष्ट्र के प्रसिद्ध गायिका राधा मौर्य और राजू हलचल का कार्यक्रम हैं.