झारखंडPosted at: अक्तूबर 14, 2024 जमीन दाखिल खारिज रोकने को लेकर पीड़िता ने लगाई मदद व इंसाफ की गुहार
गिरिडीह उपायुक्त, उपसमाहर्ता व अंचलाधिकारी को लिखा आवेदन
मनीष मंडल/न्यूज11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद निवासी निरंजन राय ने जमीन मोटेशन को रोकने के लिए गिरिडीह उपायुक्त, उपसमाहर्ता व बेंगाबाद अंचलाधिकारी को आवेदन कर रोकने की माँग किया हैं. उन्होंने बताया है कि, "बेंगाबाद प्रखंड के चौधरीडीह मौजा में मेरे परदादा टेको राय अमिनचंद् राय व सीताराम राय तीनों के पिता करमचंद राय के नाम से दर्ज है. जिसका खाता नंबर 02, प्लॉट नंबर 04 रकवा 74 डिसमिल जमीन है. जिसमें इनके गोतिया के द्वारा 74 डिसमिल के मध्ये 64 डिसमिल जमीन बेच दिया है. जिसके हिस्से में 37 डिसमिल जमीन आता है.
इन्होंने ने अपने हिस्से से ज्यादा जमीन बिक्री कर दिया है. इसे रोकने के लिये गिरिडीह उपायुक्त, उपसमाहर्ता व बेंगाबाद अंचलाधिकारी आवेदन कर मदद व इंसाफ की गुहार लगाया हैं. बताया कि अंचल कार्यालय के कुछ कर्मियों के मिली भगत से मोटेशन करने के लिए जो आवेदन दिया गया है वह गलत हैं. इन्होंने बताया कि वह उनके हिस्सेदारी से अधिक जमीन बेची दी हैं. इन्होंने वरीय अधिकारियों को आवेदन कर मदद व इंसाफ की गुहार लगाई हैं.