भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के गंजकुडा पंचायत के चौधरी डीह गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह प्रबंधन समिति के सचिव कृष्ण कुमार राम के खिलाफ उपायुक्त को आवेदन दिया है. ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि उप विकास आयुक्त गिरिडीह, जिला शिक्षा पदाधिकारी गिरिडीह , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गांडेय को भी दिया है. आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में 80 विद्यार्थी पढ़ते हैं 80 विद्यार्थी में तीन शिक्षक विद्यालय में कार्यरत हैं.
उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक नियमित रुप से विद्यालय का संचालन नहीं करते हैं, विद्यालय में पठन - पाठन का कार्य भी नियमित रूप से नहीं होता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक नियमित रूप से विद्यालय नहीं आते हैं कभी - कभार विद्यालय आते हैं तो वे अपना हाजिरी बनाकर चलें जाते हैं और वे अपने घर में राशन की दुकान और सिलाई मशीन चलाते हैं. प्रधानाध्यापक का व्यवहार अभिभावकों के साथ ठीक नहीं रहता है. ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से कहा कि उक्त शिक्षक का तबादला उक्त विद्यालय से दूसरे जगह कर दिया जाना चाहिए. प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विशु गोसाईं ने कहा कि विद्यालय के सचिव ने मेरे बच्चे का नामांकन विद्यालय में नहीं लिया. उपायुक्त को दिए आवेदन में कुर्बान मियां, पवन यादव, संयुम अंसारी, संजिदा खातुन सहित लगभग 25 ग्रामीणों के हस्ताक्षर अंकित है.