झारखंडPosted at: दिसम्बर 30, 2024 ज्वेलरी कारोबारी की हत्या को लेकर ग्रामीण आक्रोशित, CM हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन का किया पुतला दहन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मसलिया थाना क्षेत्र के पहरुडीह गांव के एक सोना -चांदी कारोबारी को गोली मारकर हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व क्षेत्र के विधायक बसंत सोरेन का आश्रम मोड़ पर संयुक्त रूप से पुतला दहन किया. लोगों ने आक्रोशित होकर हेमंत सोरेन मुर्दाबाद बसंत सोरेन मुर्दाबाद आदि के नारे लगाते हुए अपना रोष जाहिर किया. ग्रामीणों का कहना था कि हाल ही में सरकार झारखंड मुक्ति मोर्चा की बनी है. और तब से क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है . इसपर रोक लगनी चाहिए और कारोबारी संजय राणा को न्याय मिलना चाहिए. अपराधी किसी भी सूरत पर बचना नहीं चाहिए. इसके लिए प्रशासन 7 दिनों के अंदर अपराधियों को सलाखों के पीछे भरने का काम करें. अन्यथा उग्र आंदोलन करने का काम किया जाएगा.