भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय अंचल के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्वतपुर गांव के लगभग 40-50 ग्रामीणों ने सोमवार को गांडेय प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अंचल अधिकारी मो. हुसैन से मुलाकात की और गांव में हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल रोकने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि मौजा पर्वतपुर के खाता संख्या 129, प्लॉट नंबर 2490 में स्थित 17 एकड़ 60 डिसमिल गैरमजरुआ खास जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है. इसी भूमि पर उपस्वास्थ्य केंद्र भी संचालित है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अर्जुनबाद निवासी जुलाब मियां, मंजूर मियां और शिबूआडीह निवासी रोफ मियां इस जमीन पर जबरन निर्माण कार्य करवा रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी 18 दिसंबर 2024 और 17 जनवरी 2025 को उन्होंने इस संबंध में अंचल कार्यालय को आवेदन सौंपा था, लेकिन इसके बावजूद जुलाब मियां द्वारा जमीन पर करीब 20 फीट गहरी नींव खोदकर निर्माण कार्य जारी रखा गया है. इस संदर्भ में सीओ मो. हुसैन ने बताया कि उक्त जमीन गैरमजरुआ खास श्रेणी की है और इस पर केवल सरकारी या सार्वजनिक हित में ही निर्माण संभव है. उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेंच कटवाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे जल्द रोका जाएगा. थाना को अवैध कार्य रोकने का निर्देश दे दिया गया है. सीओ ने आगे बताया कि अवैध निर्माण कार्य कर रहे लोगों को नोटिस जारी किया जाएगा और यदि कार्य दोबारा शुरू होता है तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों में सुजीत वर्मा, मुन्ना वर्मा, मोहन वर्मा, शंकर वर्मा, राजकुमार साव, कमल किशोर वर्मा, जय प्रकाश वर्मा, संतोष राणा, सुरेश राणा, राजकिशोर वर्मा, विनोद वर्मा, चिंतामण रविदास समेत कई लोग शामिल थे.