Saturday, Apr 26 2025 | Time 04:03 Hrs(IST)
NEWS11 स्पेशल


हवस के पुजारी है DAV कपिलदेव का प्रिंसिपल एमके सिन्हा, सुनिए VIRAL ऑडियो

चैट की भाषा ऐसी कि धरती फट जाए
हवस के पुजारी है DAV कपिलदेव का प्रिंसिपल एमके सिन्हा, सुनिए VIRAL ऑडियो
अजय लाल/न्यूज 11 भारत




रांची: दिन में स्कूल के प्रांगण में पूर्णिमा और एकादशी को हवन करने वाले डीएवी कपिलदेव के प्रिंसिपल एमके सिन्हा वास्तव में हवस के पुजारी हैं...राजधानी रांची के लोग उन्हें एक सुलझे हुए शिक्षक के रूप में जानते थे लेकिन चेहरे के पीछे छिपे हैवानियत और हवस छिपा था. स्कूल के गेस्ट के लिए बने कमरे में उनकी जो हरकत सामने आयी है उससे पूरा शिक्षा विभाग शर्मसार हो गया है.

 

क्या है मामला

 

कोविड पीरियड में बच्चों के शरीर के तापमान मापने और सैनेटाईज के लिए एक नर्स की नियुक्ति की गयी थी. यह मामला 2019 के अंतिम महीने का है. नियुक्त नर्स अपना काम बेहतर तरीके से कर रही थी लेकिन इसी बीच डीएवी कपिलदेव के प्रिंसिपल एमके सिन्हा की बुरी नजर उक्त नर्स पर प़ड़नी शुरू हो गयी. और फिर तो वक्त के साथ एमके सिन्हा ने मर्यादा की तमाम हदें पार करनी शुरू कर दी. बेवजह अपने चैंबर में बुलाना. अपने शरीर का ब्लड प्रेशर जांच कराना उनकी आदतों में शुमार हो गया. दिन भर में वे 12 बार ब्लड प्रेशर जांचने के लिए नर्स को अपने कमरे में बुलाने लगे. रात में फोन करना और अवांछित डिमांड का सिलसिला शुरू हो गया. यहां तक कि नर्स को बुटी मोड़ के एक होटल में भी आने को कहते थे.

 

क्या है व्हाट्सअप चैट में

 

एमके सिन्हा ने अपने ही स्कूल के नर्स के साथ जो चैट किया है उसकी भाषा ऐसी है कि धरती फटने को तैयार हो जाये. 

 

वो लिखते हैं – चैट की भाषा कुछ इस प्रकार है

 

मैं तुम्हें बेइंतहा प्यार करना चाहता हूं.




आई लव यू




लव में सबकुछ उत्तम होता है




मन ही देवता है और मन ही ईश्वर है




तुम सुंदर जिस्म की पवन हो




यू आर आलवेज विथ मी टील अनमैरेड




आई आलवेज वांट टू गीव यू मैक्सिमम लव




चैट की कुछ संवाद इतने ज्यादा अश्लील हैं कि उन्हें यहां नहीं लिखा जा सकता...

 

अब आगे क्या

 

अरगोड़ा थाना की पुलिस ने आज पीड़िता नर्स का 176 के तहत कोर्ट में बयान दर्ज करा दिया है. अब पुलिस इस मामले में विधिवत एफआईआर दर्ज करेगी और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. उनकी गिरफ्तारी के पर्याप्त सबूत पुलिस के पास है.

 

कहां हैं एमके सिन्हा

 

एमके सिन्हा घटना के बाद से फरार हो गये हैं. स्कूल के कुछ स्टाफ को वह यह बोलकर निकले कि एफिलिशेन के काम से बाहर जा रहा हूं. साथ ही एमके सिन्हा का मोबाईल नंबर – 82101 – 36605 लगातार बंद आ रहा है...

 

सुनिए वायरल ऑडियो




NOTE: इस ऑडियो की पुष्टि न्यूज़11 भारत नहीं करता है.

 

 

 


अधिक खबरें
इस धाम में लगता हैं भक्तों का तांता, झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में हैं शामिल
अप्रैल 06, 2025 | 06 Apr 2025 | 1:44 PM

अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और पहाड़ों से घिरे कालेश्वरी धाम झारखंड के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शुमार है. चैत्र नवरात्र और रामनवमी के मौके पर झारखंड और बिहार के साथ-साथ बंगाल, उड़ीसा सहित अन्य प्रदेशों के भक्त जनों का तांता यहां लगा रहता है. दुर्गा सप्तशती कथा में भी मां कालेश्वरी का भी वर्णन मिलता है जिससे श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा कालेश्वरी धाम के प्रति है.

युवा उद्यमियों ने बदल दी जिला की फिजा, अब विदेशों में लोग चखेंगे चतरा के शुद्ध देशी चावल का स्वाद..
अप्रैल 03, 2025 | 03 Apr 2025 | 10:22 AM

झारखंड राज्य के सबसे पिछड़े जिलों में सुमार चतरा को जल्द ही एक बड़े उद्योग निजी उद्योग की सौगात मिलने वाली है. जिससे न सिर्फ यहां के सैकड़ो हुनरमंद हाथों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा, बल्कि चतरा के शुद्ध देशी गांवों से निकलने वाले धान के चावल का स्वाद अब देश के साथ-साथ विदेश के लोग भी चख सकेंगे.

झारखंड में लगातार बढ़ रहा है भूकंप का खतरा ! देखिए ये Special Report
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 5:09 PM

झारखंड में अब तक का सबसे बड़ा भूकंप 31 जुलाई 1868 को हजारीबाग क्षेत्र में आया था. तब से लेकर अब तक झारखंड में 4 से 5 रिक्टर स्केल का भूकंप लगातार आता रहा है. भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक जिस गति से झारखंड में खनन हो रहा है और खदानों में पानी भरा जा रहा है, झरखंड में भी भूकंप का खतरा बढ़ रहा है.

तलाक के बाद एलिमनी की रकम कैसे तय होती है? क्या पति को भी मिल सकता है गुजारा भत्ता?
मार्च 20, 2025 | 20 Mar 2025 | 8:16 AM

भारत के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक के बाद, चहल को कोर्ट के आदेश पर 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी राशि चुकानी है. अब तक उन्होंने करीब 2.30 करोड़ रुपये चुका दिए हैं, और बाकी की रकम जल्द अदा करेंगे. यह पहला मामला नहीं है जब तलाक के बाद एलिमनी की मोटी रकम चर्चा में आई हो, चाहे वह हॉलीवुड के सेलिब्रिटी हों या बॉलीवुड के हाई-प्रोफाइल ब्रेकअप. तलाक और एलिमनी की रकम हमेशा से खबरों में बनी रहती है.

खत्म होने लगा माओवादियों का खौफ, वापस लौटने लगे गांव छोड़ने वाले लोग, बूढ़ापहाड़ से लेकर बिहार बॉर्डर तक बदल रहा हालात
मार्च 19, 2025 | 19 Mar 2025 | 7:47 PM

नक्सलियों के खौफ से घरबार छोड़कर पलायन करने वाले लोग अब धीरे-धीरे अपने गांव लौटने लगे हैं. बूढ़ापहाड़ से लेकर बिहार सीमा तक, पिछले पांच सालों में बड़ी संख्या में लोग अपने गांव वापस लौट चुके हैं. गांव लौटने की यह प्रक्रिया तेजी से बढ़ रही है.