न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्वीप के तहत नोडल पदाधिकारी PWD कोषांग, रांची, सुरभि सिंह के नेतृत्व में रांची विधानसभा के अन्तर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र मेट्रो गली (बिडला मैदान, रातु रोड) बुथ संख्या-17 एवं 22 में पडने वाले अपार्टमेंट (बालाजी अपार्टमेंट, ऋषिकेश अपार्टमेंट एवं निजी घरों) में मतदाता जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया.
युवा मतदाताओं के द्वारा भी उत्साह दिखाया गया
बिडला मैदान से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. मैदान में उपस्थित युवा मतदाताओं के द्वारा भी उत्साह के साथ भाग लिया. मैदान में लगे सब्जी बाजार में सब्जी विक्रेता एवं विक्रेता जो स्थानीय मतदाता थे, उन्हें मतदान करने हेतु आमंत्रित किया गया. इसके पश्चात उस क्षेत्र में पडने वाले अपार्टमेंट, निजी घरों, स्कूल से वापस आ रहे छात्रों एवं उनके अभिभावकों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों को भी आमंत्रण दिया गया. कार्यक्रम में 150 आंगनबाड़ी सेविकाएँ वाद्य यंत्र के साथ स्थानीय भाषा में स्वंय के द्वारा निर्मित लोक गीतों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया गया.
मतदान करने के लिए निमंत्रण
इस कार्यक्रम में मतदान हेतु आमंत्रण देने हेतु मतदाताओं के घर तक पहुंच कर मतदाताओं को आमंत्रण दिया गया. आमंत्रण मिलने पर मतदाताओं द्वारा उत्साहपूर्वक आमंत्रण स्वीकार करते हुए मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र जा कर मतदान करने का संकल्प लिया गया.
इस तरह के कार्यक्रम चलते रहेंगे
मतदाताओं द्वारा इस तरह का जागरूकता कार्यक्रम मतदान के समय लगातार चलाते रहने का सुझाव भी दिया गया. जागरूकता कार्यक्रम से उक्त इलाके में महौल मतदान मय हो गया. कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए भालू, बन्दर का पोषाक पहने हुए कलाकार को भी टीम के साथ भ्रमण कराया गया, सेविकाओं द्वारा रंगोली के साथ मतदाताओं से हस्ताक्षर अभियान भी कराया गया.