न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा, जिस पर 8 घंटे तक चर्चा होगी. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह सहमति बनी है कि यदि आवश्यक हुआ, तो चर्चा का समय बढ़ाया जा सकता है. किरेन रिजिजू ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार खुली बहस के लिए और विधेयक से संबंधित सभी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए तैयार है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि विपक्षी दल तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कानून का विरोध कर रहे हैं.
वक्फ (संशोधन) बिल 2024, वक्फ अधिनियम 1995 में बदलाव करने वाला एक विधेयक है. इसे केंद्र सरकार आज लोकसभा में पेश करेगी. इस पर आज 8 घंटे चर्चा होगी और इसे पास कराने की कोशिश होगी. इसका मकशद वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, पारदर्शिता और दुरुपयोग रोकने के लिए नियमों को सख्त करना है.
बता दें कि वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन का यह पहला अवसर नहीं है, क्योंकि इस कानून में 2013 में भी यूपीए सरकार के दौरान बदलाव किए गए थे. वक्फ संशोधन विधेयक का मुख्य उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और संचालन में मौजूद कमियों को सुधारना हैं. यह विधेयक पिछले वर्ष अगस्त में लोकसभा में प्रस्तुत किया गया था. इसके बाद, भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में एक संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया गया, जो बिल पर विस्तृत चर्चा के लिए जिम्मेदार थी. समिति को लगभग 97 लाख सुझाव प्राप्त हुए हैं.